सुकून मिलता है जब उनसे बात होती हैं, हज़ार रातो मे वो एक रात होती हैं ..
निगाहें उठाकर जब वो देखती है मेरे तरफ , मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती हैं ।।-
Abhishek kumar Vicky
(Abhishek jha Vicky)
21 Followers · 88 Following
Joined 10 May 2021
26 JUN 2021 AT 10:13
15 MAY 2021 AT 20:31
ना कोई आया है ना कोई आएगा
मै तुम्हे कितना चाहता हूं ये Google भी ना बता पाएगा !!-
15 MAY 2021 AT 13:12
अपनी कमजोरियों का जिक्र कभी ना करना जमाने से लोग कटी हुई पतंग को जमकर लूटा करते हैं !!
-
15 MAY 2021 AT 12:40
अकेले जीने की कला सिख ली है मैंने
आप अपना और अपने वक़्त का आचार डालिए !!-
14 MAY 2021 AT 21:47
जरा मुस्कुराना भी सिखा दे ए जिंदगी ,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था.. !!-
14 MAY 2021 AT 8:42
भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण कुल की शान है,
फरसाधारी देव हमारे भगवान परशुराम है💪💪
आप सभी को परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
-
11 MAY 2021 AT 8:09
ये जो मुस्कान है ना मेरे चेहरे पे
ये हुनर है मेरा ..
हकीकत नहीं !!-
10 MAY 2021 AT 17:09
वो चैन से सो रहे है शहर बेचकर,
कोई सुहाग बचा रहा है जेवर बेचकर,
बाप ने उम्र गुजार दी घरौंदे बनाने में,
बेटा उनकी सांसे खरीद रहा है घर बेच कर,
बर्बाद हो गए कई घर दवा खरीदने में,
कुछ लोगों की तिजोरी भर गई जहर बेच बेचकर !!-