Abhishek Kumar Srivastava   (MrAbhishekSrivastava)
68 Followers · 5 Following

अब आ ही गए तो कुछ सीख कर जाए,कुछ पड़ लीजिए 🙂
Joined 2 December 2018


अब आ ही गए तो कुछ सीख कर जाए,कुछ पड़ लीजिए 🙂
Joined 2 December 2018
12 JAN 2021 AT 10:14

Date-12-1-2021
विश्वास



सौ सौ निराशाएं रहे, विश्वास यह दृढ़ मूल है,
इस आत्म लीला भूमि‌ को वह विभु न सकता भूल है।

अनुकूल अवसर पर दया मय फिर दया दिखलायेगा
वे दिन यहां फिर आयेगे,फिर आयेगे,फिर आयेंगे।।


-


19 NOV 2020 AT 2:11

The woods are lovely,dark and deep
But I have promise to keep,
And miles to go before I sleep
And miles to go before I sleep

-


6 NOV 2020 AT 8:04

बहुमत तियमत बालमत बिन नरेश को राज
सुख सम्पदा की कौन कहे, प्राण बचावन बड़ भाग

-


4 NOV 2020 AT 14:39

!!जयगुरूदेव!!
जीवन की गुणवत्ता इस बात पर निर्भर करती है कि दिमाग में किस प्रकार के विचार आते है।

कोहरा हमें सिखाता है जीवन में जब अंधकार छा जाए कुछ दिखाई ना दे तो व्यर्थ कोशिश करने के बजाय एक एक कदम सावधानी से चलना चाहिए।

गलत दिशा में बड़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा है अकेले चलना।

-


28 OCT 2020 AT 6:36

प्रेम सबसे कम समय में
तय की हुई सबसे लम्बी दूरी हैं।
❣️❣️❣️❣️

-


9 AUG 2020 AT 16:53

बहुत तकलीफ देता है,
"ख़्वाबों" का "ख्वाब" रह जाना..!!

-


7 JUN 2020 AT 12:59

Dear sister

Let the stars of your destiny
Shine always
Let the flowers of your life
Smile always
Let the kingdom of blessings
Belong to you
Let god mercy on you
Be strong always.
Wish u happy birth day

-


6 JUN 2020 AT 13:25

मुसाफिर कल भी था,
मुसाफिर आज भी हू
कल अंपनो की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूं।

-


31 MAY 2020 AT 20:06

वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए तो कदर नही अफसोस कहलाता है
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
➛ अभिषेक ✍
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

-


18 MAY 2020 AT 19:00

इस पथ का उद्देश्य नहीं है
श्रान्त भवन में टिक जाना,
किन्तु पहुँचना उस सीमा तक
जिसके आगे राह नहीं है।

-


Fetching Abhishek Kumar Srivastava Quotes