कुछ इस दौर की जिंदगी
घंटों बैठे चाँद को देखना,
फूलों से बातें करना,
पंछियों को उरते देखना,
प्रकृति की हर चीज की प्रशंसा करना,
अच्छा लगता है!
-
जो राज दिल के गलियों में छुप जाते हैं,
जो किस्से लबों की दहलीज पार नहीं कर पाते हैं,
दिल में होता है बहुत कुछ कहने को,
पर जुबान पे आते आते लफ़्ज़ अपनी राह भटक जाते हैं!-
वो मेरे आस पास रहें और सांसें ना रुके,
ऐसा हो सकता है क्या?
बात हमारे मिलने की हो और बारिश ना हो,
ऐसा हो सकता है क्या?-
मुश्किल तो नहीं चाँद तारे तोड़ना, एक बार हिम्मत तो कीजिए!
मुश्किल तो नहीं अनजानों को अपना बनाना, एक बार मीठे बातें तो कीजिए!
मुश्किल तो नहीं किसी को भूल जाना, एक बार खुद से प्यार तो कीजिए !
मुश्किल तो नहीं मंजिल पे पहुंचना, एक बार कदम बढ़ा के तो देखिए!
मुश्किल तो नहीं सपनों को पूरा करना, एक बार जुनून तो कीजिए!-
दोस्ती एक चाय की तरह होती है,
जिसमें मिठास के लिए मीठी बोली
और ताजगी के लिए शिष्टाचार और भरोसा
डाला जाता है!-
Palo ko sajake rakhne ka sabse acha tarika hai palo ko tasveero mein kaid krna.
-
इस bullet train सी जिंदगी में,
जहां सिर्फ भीड़ और जल्दबाजी हैं!
वही तुम toy ट्रेन की खिड़की के पास बैठी,
ठंडी हवा को अपने चेहरे पे महसूस करती हुई और मुस्कराते हुए, जिंदगी को जीते हुए अच्छी लगती हो!-
पीना हैं तो जाम पीए,
शेक में क्या रखा है.
जीना हैं तो घूम फिर के जिए,
चार दीवारों में क्या रखा है!-