Abhishek Kirar   (Abhi)
202 Followers · 146 Following

We all start as Strangers ...
Instagram-: @2805abhi
#avvai
Joined 21 October 2018


We all start as Strangers ...
Instagram-: @2805abhi
#avvai
Joined 21 October 2018
22 JUN 2021 AT 23:42

हुआ सन्नाटा हवा भी थम सी गई,
यह किस्मत की मार हमे फिर लग गई।
तन्हा देख खुद को फिर हंसी सी आई,
चलो वही पुरानी सड़क फिर नजर आई।
उठा मुस्कुराया चलता रहा यह कारवां यूंही
मेरा रोज वहा से गुजरना और सोचना यह फिजूल ही
की वो रात भंवर थी और सूनी सी सड़क थी,
उस सुन्न से साएं पर क्यों मेरी नजर अटकी थी।

-


22 JUN 2021 AT 15:06


गली की बत्ती (Street light)
रात भंवर थी सुनसान सी सड़क थी,
उस सुन्न से साये पे एकटक निगाह अटकी थी।
नया नही था कुछ भी था सब वही पुराना,
वही गली, वही मोहल्ला और वही म़यखाना।
एक बात थी ,जो थी अलग इस रात,
गली की थी बत्ती जली इस बार।
देखकर कर उसे दूर से ही मैं मुसकाया,
चलो,किसी का तो नसीब रंग लाया।
पास उसके पहुंचा तो एक ख्याल आया,
एक सुन्न सा सायां मुझे पहली दफा नजर आया।
सोच के जरा अचरज में मैं था
ये कौन था जो आज मेरे संग था
हाथों में जाम लिए की घंटो बात
और बुझ गई बत्ती फिर एक बार।

-


18 JUN 2021 AT 12:15

ओस सी बातें हैं, बूंदों सा ऐतबार,
समंदर सा इश्क है, और सिर्फ आंखों से इज़हार।

-


23 JUN 2020 AT 20:50

तुम जो यूं संवरकर इस महफ़िल में उतरे हो,
हकीक़त से बेख़ौफ कुछ नज़रों को खटके हो।
अपनों की बुलाई महफ़िल में तुम,
जो उन अनजानों के साथ बैठे हो,
हां कुछ नज़रों को तुम फिर खटके हो।
तुम जो ये हंसकर पिए जा रहे हो,
ग़म है कि धोके में बस जिए जा रहे हो।
इतना पीकर भी बिना लड़खड़ाए जो चल रहे हो,
ये होश में रहकर नशे में होने का नाटक अच्छा कर रहे हो।
ये जो तुम बिन बताए महफ़िल से निकले हो,
अब क्या ही फर्क पड़ता है कि,
कितनो की ही नज़रों में खटके हो।

-


23 JUN 2020 AT 19:32

वो जो रूह को तार गया एक झलक से ही,
जब आंखें मिलेंगी उससे तो क्या होगा।
वो जो आंखों से समझ गया मेरे दिल का हाल,
जब बातें होंगी उससे तो क्या होगा।
वो जो कह गया मुझसे सब इशारों में ही,
जब मुलाकात होगी तो क्या होगा।
वो जो ख़्वाबो में इतना खूबसूरत है,
जब हकीक़त में रूबरू होगा तो क्या ही होगा।

-


26 MAY 2020 AT 12:13

कुछ यादें सुर्खियों में लिखी गई,
कुछ अब भी तलबगार हैं,
यादें मोहताज हैं तेरी,
फिर भी इन पर बंदीशे हज़ार हैं।

-


26 MAY 2020 AT 12:10

गुजारने को गुजारी है
कई शामें वीरानी,
अब आलम ये है कि,
दिनों के भी यही हालात है।

-


5 MAY 2020 AT 1:46

मेरा रुख तेरी और यूं इस कद्र अग्रसर है,
की कहने को तो मुझे तुझसे इश्क़ है,
और तू मुझसे से ही बेखबर है।

-


3 MAY 2020 AT 15:30

माचिस की तीली...

वो जो कहते हैं कि हां ज़रूरत हूं में उनकी,
क्या लगता हूं में कोई माचिस की तिली,
माना वो दो पल की थी उस तिली कि उम्र,
जलना ही लिखा था जिसकी क़िस्मत में ताउम्र,
बुरे वक़्त में जो बनी थी तेरी सारथी,
उसी के साथ हुई ये नाइंसाफी,
मशाल के आते ही ना जाने ये फूक कहां से आई,
बुझा दी गई पूरी जल भी ना पाई।

-


25 APR 2020 AT 2:31

Okay I see you
I thought I knew you
Okay I was wrong
In thinking the way
you and I am
I see ya the face that
Lied at my nose and
behave lyk a joker
Who does its trick and had
nothing to loose...

-


Fetching Abhishek Kirar Quotes