Abhishek Kaushal   (Abhishek Narayan Kaushal)
38 Followers · 31 Following

Abhi parna
Joined 19 May 2017


Abhi parna
Joined 19 May 2017
8 DEC 2020 AT 15:55

मेने इश्क़ भेजा है,इन सर्द फिजाओं में....
जब गुजरे तेरे दर से,समेट लेना उसे अपनी अदाओं में...

-


27 NOV 2020 AT 16:54

यू ही तसव्वुर में बनी रहो,दिन रात तुम मेरे.....
वस्ल के अब मुलाकात होने को है.......
मुकम्मल जिंदगी मेरी हो जाये....
जो तेरे लब तवस्सुम बन जाये..





वस्ल का अर्थ....मिलन
तवस्सुम का अर्थ....मधुर मुस्कान

-


20 NOV 2020 AT 10:24

तेरे ख्यालों में डूबा रहना बड़ा अच्छा लगता है....
बदला-बदला से ये मेरा मिजाज बड़ा अच्छा लगता है...

-


31 OCT 2020 AT 23:46

मेहरवा हम पर आज की रात हो जाए...
जो गर तुमसे सपने में मुलाकात हो जाये..

-


31 OCT 2020 AT 23:44

मेहरवा हम पर आज की रात हो जाए...
जो गर तुमसे सपने में मुलाकात हो जाये..

-


31 OCT 2020 AT 23:40

कुछ खाली सा था जो भर रहा है,क्या अहसास से तेरे...
जो अनजाना सा था,वो अपना लग रहा है,क्या इकरार से तेरे..
जो अनकहा सा था,वो कहा सा लग रहा....कुछ सुलझ रहा है,कुछ उलझ रहा है....
कुछ खो रहा है,कुछ मिल रहा है....




-


22 OCT 2020 AT 14:44

अहंकार के रहते प्रेम नही किया जा सकता..
प्रेम का फूल ही निरहंकार की भूमि में खिलता है..

-


14 OCT 2020 AT 12:22

जब मेरे दिल की तरह मिलने को तेरा दिल भी तरसता था,
वो वक़्त गुजर गया जब प्यार तेरा मुझपर बरसता था

-


1 OCT 2020 AT 13:34

सुनो द्रौपदी अब शस्त्र उठा लो.......
अब गोविंद न आएंगे......
सुनो द्रौपदी अब लाज बचाना है.....
तो सुदर्शन खुद बन जाना है....
सुनो द्रौपदी अब अवतार धरो माँ काली का...
संहार फिर मचाना है...
सुनो द्रौपदी अब अग्नि बनो...
बनो यज्ञ शाला....

-


31 JUL 2020 AT 14:18


सीने पे सिर रखके तेरे, जो रात सारी गुजारूं....
तो में ख्वाबो को कह दु, घर कही और बसा तू....

-


Fetching Abhishek Kaushal Quotes