चाय से रिश्ते, दोस्ती,और मोहब्बत सब मजबूत होते है
-
तू ही बता क्या बात रखु.....
दर्द के हालात रखु,या भीगे जस्बात रखु..…..
सुलगते हुए सवालात रखु....
या गिरते हुए अश्क़ रखु.....
बिरह की दास्तान रखु......
या मायूसी की याद की याद रखु..
तू ही बता क्या बात रखु....-
तू ही बता क्या बात रखु.....
दर्द के हालात रखु,या भीगे जस्बात रखु..…..
सुलगते हुए सवालात रखु....
या गिरते हुए अश्क़ रखु.....
बिरह की दास्तान रखु......
या मायूसी की याद की याद रखु..
तू ही बता क्या बात रखु....-
चांदनी रात हो,हर तरफ अंधेरा हो.....
एक चादर में लिपटे हुए दो बदन हो.....
जिसमे एक तेरा हो एक मेरा हो....-
पूछ लेती है जब हसकर वो मिजाज मेरा.....
कितना आसान हो जाता है इलाज मेरा.......-
कुछ कहते कुछ सुनते मेने देखा है
कोई तो है जिसे खुद में महसूस होते मेने देखा है-
मुंतजिर हु उसके नींद में आने का
शायद सपनो में कुछ बात हो जाये-
यू तो तू साकी हर तरह से मेरे ख्यालो में है
क्या करूँ जो तेरा प्यार मेरे नसीब में आ जाये-
ये मदहोशी केसी,ये खुमारी केसी
सब तुम्हारी नवाजिशे है...
ये सरगोशी केसी ये मुस्कराहट केसी
सब तुम्हारी ही आहटे है.....
-
दूर तुझसे में रहकर बता क्या करूँ....
दिल तेरे बगैर कही लगता नही बता क्या करूँ.....
दूर रहना अब गवारा नही बता क्या करूँ......
दिल मे बसाऊ या होटो से लगाऊँ बता क्या करूँ....
शिद्दत से चाहू तुझे,या प्यार करू बता क्या करू....
मिलना है तुझसे अब बता क्या करू......-