Abhishek Jha   (Abhishek Jha©)
422 Followers · 24 Following

read more
Joined 5 April 2020


read more
Joined 5 April 2020
31 DEC 2023 AT 5:30

देखों, ज़िंदगी का एक और साल गुज़र गया
हम आज भी नहीं बदलें, पर ज़माना बदल गया

-


24 APR 2023 AT 12:07

अगर होना होगा प्यार तो हो ही जाएगा
करो लाख बार ना-ना पर इकरार हो ही जाएगा
तब रोक लेना चाहें कितना भी ख़ुद को
पागल दिल इश्क़ में बेकरार हो ही जाएगा

-


13 APR 2023 AT 9:51

वो पहली नज़र मिलने से लेकर इज़हार तक का सफ़र इश्क़ हैं
सनम से इज़हार के जवाब में इनकार पाने का वो डर इश्क़ हैं
दिलों के इस खेल में सब हारकर सनम का दिल जीतना इश्क़ हैं
कुछ पलों के बिछड़न में मिलन की घड़ी-घड़ी "घड़ी" तकना इश्क़ है
कभी अकेले बैठे-बैठे उन्हें याद कर मन ही मन चहकना इश्क़ है
कभी सैकड़ों की भीड़ में उनके दीदार के लिए भटकना इश्क़ है
सनम के एक प्यारी सी नज़र के लिए सजना-संवरना इश्क़ हैं
एकदूजे की ज़िंदगी को अपने एहसासों से निखारना इश्क़ है

-


1 APR 2023 AT 8:59

फिलहाल ज़िंदगी में और कुछ तो नहीं,
कुछ फ़ुरसत भरें लम्हें चाहता हूं,
अकेले रहकर ख़ुद से मिलना चाहता हूं,
सुना बहुत हैं जो लोगों से अपने बारे में,
एक बार अपनी नज़र से उसे देखना चाहता हूं

-


21 MAR 2023 AT 12:59

Maine aksar logo ki
khamoshiyan padhi h

Aur log hai ki mere
kahe Alfaz nahi samajh pate h..

khyal_dil_se

-


8 MAR 2023 AT 7:42

नारी में समाया प्रकृति ये समग्र हैं
बिना नारी अधूरा ये सारा जग हैं

Happy Women's Day

-


7 MAR 2023 AT 10:14

इश्क़ की गलियों यूं खोये हम
कि अपना पता भूल जाने लगें
ढूंढने चलें जब भी हम खुद को
तेरी गलियों में खुद को पाने लगें

-


8 FEB 2023 AT 9:50

मुझें तू नहीं
तेरा प्यार चाहिए
टूटे ना कभी
तेरा वो ऐतबार चाहिए
मिलकर ना बिछड़े कभी
ऐसा साथ मेरे यार चाहिए
तुझसे करूँ प्यार का इज़हार
मुझकों सनम तेरा इक़रार चाहिए
तेरे मन में हो ग़र इनकार अभी
मुझें हर जन्म तेरा इंतज़ार चाहिए

Happy Propose Day 💞

-


7 FEB 2023 AT 10:36

पसंद होगी लोगों को बनावट की ज़िंदगी...
हमें सादगी के साथ जीना ही खुबसूरत लगता हैं

-


17 JAN 2023 AT 10:41

लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि
तुम सपने की दुनियां में क्यों खोये रहते हो

उन्हें बस यही कहना चाहूंगा -
सपनों की दुनियां में ही रहना ठीक है यारों
क्योंकि असली दुनियां में सिर्फ दिल टूटते हैं...

-


Fetching Abhishek Jha Quotes