ना जाने क्या हो गया है इस दुनिया को,
लोग ज़िंदा लाश बने फिरते है...
मजलूमों की चीख़ भी कोई नहीं सुनता,
मुर्दों की आवाज़ बने फिरते है...
-
DevOps Engineer
भटकता रहा मैं दर-ब-दर, मंज़िल की तलाश में...
तड़पता रहा मेरा दिल, ... read more
तू इश्क़ कर या फरेब, क्या फर्क है,
आशिक़ हूँ, आशिक़ी निभाऊंगा...
तू पल भर साथ दे, फिर मुंह मोड़ ले,
मै ताउम्र तेरा कहलाऊंगा...
-
यूं ना मुझे इश्क़ में नादां समझो...
मैंने तो उसे भी खो दिया,
जो मेरा था ही नहीं...-
नाकाम हर कोशिश, हर ख्वाहिश मेरी हुई...
तू किसी और का हुआ, और तन्हाई मेरी हुई...
ख़ुशनसीब हूं मै, तेरी तस्वीर है मेरे पास...
तेरा दीदार करके, मुकम्मल ईद मेरी हुई...
-
मेरे इश्क़ का गुरूर, तेरे जाने के बाद ख़तम हुआ...
आशिक़ी हवा हो गई, मत पूछो क्या सितम हुआ...
मैंने बेवफाई की या तुमने, बस इतना सवाल बाकी है...
ये आंशू भी ख़तम हुए, जब मैखाने में शराब ख़तम हुआ...-
कोई सरकार को बतलाओ, की मोहब्बत क्या ज़ुर्म कर रही है...
आज कल शहर में आशिकों की, तादात बढ़ रही है...-
यार ये मोहब्बत जो है ना...
बड़ी कमीनी चीज है यार...
दुनिया भर की खुशियां एक पल में दे जाती है...
दुख तो इस बात का है कि, ज़िन्दगी एक पल की नहीं होती...
और हम पूरी ज़िन्दगी बस एक उसी पल के सहारे काट लेते है,
जैसे कुछ हुआ ही ना हो...-
ये कैसी आहट है, जो सोने नहीं देती...
अकेला हूं फिर भी, मुझे रोने नहीं देती...-
शराबी ने कहा :-
ज़रा आहिस्ता पिला साकी, इधर मौसम खराब है...
इतनी क्या जल्दी है तुझे, अभी पैमाने में शराब है...
साकी ने जवाब दिया :-
अरे ओ शराबी, तेरी तो किस्मत खराब है...
पैमाने में पानी ज्यादा, बहोत कम शराब है...
-
#self_love
सोचा तुझको इतना बता दू, की मैंने लिखना छोड़ दिया है...
हर रात कोरे कागज़ पर अपने, दर्द संजोना छोड़ दिया है...
तेरे दिए हर ग़म हर चोट को, सीने में दबाए बैठा हूं अब भी...
लगता है मैंने भी मुझसे, प्यार करना छोड़ दिया है...
-