Abhishek Dubey  
79 Followers · 99 Following

read more
Joined 13 February 2018


read more
Joined 13 February 2018
15 JAN 2022 AT 23:03

कोई तो राह दिखायें
कोई तो साथ ले जायें
कोई तो हो जो गले लगाए
कोई तो हो जो अपने अंचल से आँसू पोछे
हम कब तक अकेले शोक बनाए
हम कब तक अंधेरे कमरों में दीया जलाए
अब तो खुद से रूह भी घबराती है
अब तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है
हमें किसी का दर न मिला तो हम कहाँ जाएंगे
हम अब और इस तरह रहे तो मर जाएंगे

-


1 DEC 2021 AT 22:45

हम सहराओं को दरियाओं को पार करके आएंगे
हम तुझसे मोहब्बत करने वाले लोग है
जरूरत जान पड़ी तो मर कर आएंगे

-


29 NOV 2021 AT 13:08

ये पागलपन ये बेख़ुदी कैसी
जो चुका है दूसरे शहर
उस शख्स से अब मोहब्बत कैसी

-


27 NOV 2021 AT 0:25

तुमने पूछा हाल हमारा गैरों से
तुम कितना अपनापन भूल गए
हमनें तुमको ढूढ़ा छत में घर में बागों में
तुम हमको मिले किसी और बाहों में

-


14 NOV 2021 AT 23:25

जीना भी आखिर जरूरी है ये किसको बताया जाएं
मर जाएँ तो दुनिया को समझ आये

-


12 NOV 2021 AT 22:39

जब तुम ब्याह के अपने साजन के घर चली जाओगी
तब हम सबकुछ हारकर एक हार तुम्हें तोहफ़े में भेजेंगे

-


10 NOV 2021 AT 22:28

मैं बेअदब नींद में खोया हुआ एक शख्स हूँ
सपनो से ज़िरह रात से गुफ्तगू करता हूं

-


23 OCT 2021 AT 10:45

मैने जुगनुओं से यारी की ख़त्म किया अंधेरों को
जला कर शम्मा उसकी गली में रोशन किया सवेरे को

-


19 SEP 2021 AT 21:31

आसान नही रोज किसी की तहलीज तक जाना
उनसे मिलने के इरादे लिए
न मिल पाने का मलाल लेकर लौट आना

-


19 SEP 2021 AT 21:29

लेकर हाथों में हाथ जब हम इस जहाँ में चल सकेंगे
तब मैं समझूंगा की ये समाज आजाद विचारों वाला है

-


Fetching Abhishek Dubey Quotes