Abhishek dhakad   (Abhishek dhakad)
0 Followers 0 Following

यूं ही नहीं दिल में छेद होता है, वहां की बातों को भी तो चाहिए कोई रास्ता 📝📝
Joined 15 April 2024


यूं ही नहीं दिल में छेद होता है, वहां की बातों को भी तो चाहिए कोई रास्ता 📝📝
Joined 15 April 2024
2 MAY AT 0:08


न बचपन जिया, न जवानी, बुढ़ापा भी यूं ही फिसल गया
सफर के इन रास्तों पर कोई जानकर भी अनजान निकल गया।

अब बस गुजारिश है ज़माने में फिर इन रास्तों पर न आने की,
आएं भी तो याद ना रहे लोगो के साथ और मंजिल इन रास्तों की।।

-


30 APR AT 0:58

क्या बात है आजकल गुमसुम से रहते हो,
ये सोचकर हम भी सहमे से रहते हैं।

कहने दो जो कह रहे हैं लोग तुमसे,
बस हंस दिया करो देखकर दो चार बार दिन में।

निकल जायेंगे ऐसे ही ये दिन सचिवालय के,
लेके कुछ मीठी सी यादें और मुलाकातें।

मुलाकातें तो याद नहीं लेकिन वादे जरूर याद हैं
सो फर्क नहीं पड़ता कम से कम यादें तो साथ हैं।

यादों का साथ भी एक अलग सुकून देता है,
यही है जो रोज सेक्शन आने का जुनून देता हैं।।

जुनून जिंदा रहेगा तुम्हारे जाने के बाद भी,
बस मिलते रहना इस सफर के बाद भी 📝📝

-


25 APR AT 19:54

जिंदगी के उस पड़ाव पर कोई साथ नहीं आया
जब थे तो सब लेकिन याद किसी को नहीं आया।

अब चाह है भी मेरी कि इस कदर सबको भूल जाऊं
कि साथ अब भी हों सब लेकिन फिर याद किसी को न आऊं।।

-


23 APR AT 1:04

काश तुम सब की खुशी की कीमत मेरी मौत होती
तो हंसते हुए सबसे पहले उस फंदे को चूम लेता।।

लेकिन मौत कुछ इस कदर सामने आई
कि मुझे उन खुशियों के काबिल ही न समझ पाई।।

इस नाकाबिल पन ने एक बार फिर जता दिया
सोचा था मौत को जिन खुशियों का पता उन्हें ही गलत बता दिया।।

-


19 APR AT 19:11

क्या ही कीमत है आसूंओं की इस ज़माने में
तो फिजूल है बहाना उन्हें हर एक के लिए।।

तू रुक और सोख ले उन्हें इस तरह
जो जरूरत पे ओढ़ ले किसी उम्मीद की तरह।।



-


17 APR AT 12:45

जरा सा पूछने पर दुनिया भर का दर्द उतर आया था आखों
में
जब कल रात हर चेहरा गुजर आया था दिल के रास्तों से।।

गलत हम ही थे जो रखे रास्ते खुले हर दिल के लिए
कुछ इससे मिल लिए तो कुछ मिल के भी छिन लिए।



-


15 APR AT 11:01

वक्त को गुजरते देखा है इन पहाड़ों में
लोगों को बदलते देखा है यादों में

ख्वाहिश है वो वक्त फिर वापस आए
और वो लोग भी यादों के साथ एक बार फिर लौट आएं।।

-


Seems Abhishek dhakad has not written any more Quotes.

Explore More Writers