Abhishek Choudhary   (Abhishek)
24 Followers · 12 Following

We all have a story to tell. Will you help me penning down mine?
Joined 14 November 2017


We all have a story to tell. Will you help me penning down mine?
Joined 14 November 2017
23 MAY 2022 AT 0:22




अगर जा सका तो...🤗

-


4 DEC 2020 AT 20:09

बयां से परे है,
सुकून तेरे ख्याल का...

-


16 NOV 2020 AT 7:09

हाथ थामना जरूरी है
फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं...

साथ होना जरूरी है
फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे..

चलो बदल दे वो कहानी जिसमे
मजबूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहें अभी तक..
दर्द बँट जाना चाहिए
फर्क नही पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हे.....

-


6 OCT 2020 AT 20:37

उसे बेशक इतिहास, गणित वगैरह समझ आये न आये,
मेरे सामने होने पे, मेरी आँखें समझ जाए, तो अच्छा रहेगा |❤️
वैसे साथ कॉफी पी तो सकते हैं, मगर
उसे चाय भी पसन्द हो तो अच्छा रहेगा।
पहनना क्या है,ये फैसला उसका ही होगा, मगर
माँ से मिले तो ओढ़नी सर पर हो, तो अच्छा रहेगा।❤️

-


21 AUG 2020 AT 10:29

मोहब्बत ने कंगन की मांग की ,

गरीब का मोहब्बत अधूरा रहा।

-


12 JUL 2020 AT 2:34

सुनाई देती है जो आवाज़ें,
सन्नाटे हैं दरअसल...

-


6 JUL 2020 AT 22:50

ऐ चाँद से चेहरे वाली
,,,,
मैंने प्रेम की
कई व्याख्यायें पढ़ीं,,,,
और जाना सिर्फ़ इतना कि...

मैं तुम्हें बिना बताये/जताए भी प्रेम कर सकता हूँ....

-


6 JUL 2020 AT 22:48

बहुत सी बातें भूल जाते हैं हम अक्सर,
हम इन्सान है और हमें बदलाव से बड़ा लगाव रहता है..

कभी किसी को हम याद नहीं करते
तो कभी किसी को हम याद नहीं आते..

लेकिन जब भी भुलाई गई बातें, रातें और मुलाकातें याद आती है,
कसम से आंखों में बरसातें आती है..

-


14 JUN 2020 AT 21:08

Ek dost Ek humdard

-


14 JUN 2020 AT 21:05

खामोशियों का अपना ही इक मज़ा है,
हर बात कह देने से बात में वो बात नहीं रहती!!

-


Fetching Abhishek Choudhary Quotes