अपने जब परायों सा व्यवहार करने लगे
तब समझ लेना कि वो बस नाम के अपने थे
सच में अपने होतें तो समझते, यू अकेला नहीं छोड़ते, बहाने नहीं बनाते।-
Abhishek Chaudhary
(✍🏻Abhishek)
35 Followers · 10 Following
बड़ा मुश्किल हैं जीना इस कलयुग में
यहां सब मतलबी, सब फ़रेबी हैं!
मुझे गर्व हैं मेरी भाषा हिंदी... read more
यहां सब मतलबी, सब फ़रेबी हैं!
मुझे गर्व हैं मेरी भाषा हिंदी... read more
Joined 11 March 2018
13 JUN 2023 AT 0:52
6 FEB 2023 AT 20:58
Your Goodness will not change anything..
Because this is Kalyug Bro-
27 JAN 2023 AT 23:38
इतना आसान नहीं समझना हमें
लोगों की नज़रियों से देखा हैं तुमने,
ख़ुद के नज़रिये को नज़रंदाज़ कर
बैठें हो और कहतें हो बहुत समझ लिया
तुमने ।-
24 JAN 2023 AT 23:53
चाहे उसे कितना भी रोका जाए।
ठीक उसी तरह
मुसीबतें भी चली जाती हैं
बस धीरज और ख़ुद
भरोशा रखना चाहिए।।-
25 DEC 2022 AT 1:35
घमंड इंसान को बर्बाद कर देता हैं
अब वह चाहें किसी चीज़ का हो।
-
9 NOV 2022 AT 1:19
जो वहीं सुना दो।
अब हर कोई को
तुम्हारे दिल का
दर्द समझ थोड़ी आएगा।-
7 NOV 2022 AT 0:55
हर कोई जैसा समझोगे तो
हर कोई जैसा बन जाऊँगा
और मैं हर कोई से बेहतरीन हूँ
तो समझो मैं कैसा बन जाऊँगा
तो हर कोई को हर कोई में न रखे।-
14 OCT 2022 AT 23:26
जो तुमसे कहनि थी,
अब बात कहें या साथ रहे
इसी असमंजस कुछ नहीं कहे।-