Happy New Year 2024
-
ABHISHEK CHAUBEY
(Abhishek)
303 Followers · 755 Following
Joined 10 May 2019
31 AUG 2020 AT 22:10
तुम आना तो बारिश की बूंदों
की तरह आना,
ये दिल अब बंजर हो चुका है
इसे फिर से हरा कर जाना।-
29 AUG 2020 AT 21:08
ना जाने तेरा ख्याल दिल से क्यों नहीं जाता,
चलो जो हुआ सो हुआ
तू वापस क्यों नहीं लौट आता।
जब भी अकेला होता तुमको ही अपने पास पाता
कितना अच्छा होता अगर तू वापस लौट आता।
-
29 AUG 2020 AT 9:22
हर कोई उड़ सकता है जनाब
पर यहां उड़ने देना कौन चाहता है,
यहां तो आसमान की ऊंचाइयों को दिखाकर
पंखों को काट दिया जाता है।-