तो ये जिंदगी भी मुझे संभल जाने को कहती हैं
अब तो ये जिंदगी भी मुझे संभल जाने को कहती हैं,
जब वो हर बार मुझसे मिलने आने को कहती हैं,
मैं बर्बाद हुआ या किया गया ये पता नहीं
मैं बर्बाद हुआ या किया गया ये पता नहीं,
अब तो ये Cigarette भी रूक जाने को कहती हैं।-
Indori 😊
मोह से दूर, पर 😘
माया के करीब 😈
खामोशिया अक्सर यादों में रहती है
जब उसकी बातें, बातों में रहती है
निगाहें वो जो पलट के भी न देखे महरूम को,
जु़ल्फै वो जो झुमको पर बिखरी रहती है।-
बस यहीं लम्हा है जो अक्सर अधूरा रहता है
इश्क कैसा भी हो, याद पुरा रहता है।-
खुदा करें तुम्हें ऐसी मोहब्बत हो,
जैसी मुझे हुई थी
दुआं करूंगा वो छोड़कर न जाए तुम्हें
जैसे तुम गई थी।
-
यु नाव किनारे पर रख समंदर की गहराई न देखी होगी,
मैं मानता हूं तुमने बहुत देखी, पर उस जैसी न देखी होगी।-
याद है, पिछली बार आइ थी तो झुमका भुल गई थी,
इस बार जान-कर अपनी पायल छोड़ जा रही हो,
और तुम सच बताओ, बस दोस्त ही हो न मेरी,
.... यार...... तुम फिर दिल तोड़ जा रही हो।-
शायरी और आशिकी में मजा भी तभी होता है
जब दिल टूटता है, या किसी से लगा होता है,
वरना, बेफिजूल की तो मैं CIGARETTE भी नहीं पीता।-
कुछ रास्ते अब वहां मिलते हैं
दिन इतने अच्छे अब कहाँ मिलते हैं
एक तु है जो बंद गलियों से परेशान हैं
एक मैं हुं, जिसे अब सब घर पर मिलते हैं,-
If you Ever Thought, it is the worst IDEA
Then Believe me, It is the best idea to work.-
Don't Ever try to play with me,
Because, If I started
you would beg me to stop the Game.-