Kuch to socha hoga Kismet
ne tere bare me Varna itni
badi duniya me Tumse he
mohabbat kyu hui.-
Tum mere ho aise zid
nhi karenge......!
Magar hum tumhare he
Rahenge , ye to hum
Hak se kahenge....!-
मुझे शाहजहां के ताजमहल
बनाने से ज्यादा, मांझी का पहाड़
तोड़ कर रास्ता बनाना,
मोहब्बत का प्रतीक लगता है।-
हजारो खुबसूरत चेहरे है
इस दुनिया मे , लेकिन
एक चेहरे को ही मैने
पूरी दुनिया माना।-
"प्यार" एक छोटा सा शब्द है
पढ़ो तो एक सेकंड लगता है
सोचो तो एक मिनट और
समझो तो दिन लगते है लेकिन
साबित करने में जिंदगी लग
जाती है।-
दूरियां जब बढ़ी ।
गलत्फैमीया भी बढ़ने लगी ।।
फिर उसने वो भी सुना ।
जो मैने कहा ही नहीं ।।-
जरुरी नहीं कि किसी बडी
चोट सें हीं बड़ा घाव हो,
छोटी -छोटी बातें भी अक्सर
ज़ख्म गहरे दे जाती हैं.!!!-
खुशी जल्दी मे थी रुकी नहीं ।
गम फुर्सत मे थे ठहर गए ।।
"लोगो की नज़रो मे फर्क
अब भी नहीं है"
पहले मुड़ कर देखते थे
अब देख कर मुड़ जाते है।।
आज परछाई से पुछ ही लिया
क्यू चलती हो मेरे साथ ।
उसने हँसकर कहा दुसरा कौन
है तेरे साथ ।।
-
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं,
शिद्दत से चाहने वाले!-