बिना जाहिर किये अब कुछ पता नहीं चलता,
यहां दर्द परेशानियां सब बोल कर बतानी पड़ती है,
अब आंखें भाव पड़ने का हुनर रहा नहीं लोगों में।-
Follow me on Instagram: optimistic_ab
Er Abhishek basera
खयाल हो सके तो सबका रखा करो,
कोई पूछे हाल तुमसे तुम्हारा कभी,
तो मुस्कुराहट होठों पर हमेशा रखा करो।-
आने वाला साल बेहतर होगा कि नहीं पतानहीं,
गुजरे साल की यादों के लिए शुक्रिया।-
ख्वाइशें फरमाइशें तमन्नाएं,
हर साल में कुछ रह ही जाएंगी,
आने वाले साल में भी कोशिशें जारी रहेंगी।-
साहब बस एक बार कुछ बनने की बात है,
फिर मैं भी पलटना सिख जाऊंगा,
आज सुनाने वालों को खूब सुनाऊंगा,
ओर हर बात को अपनी सही बताऊंगा।-
वक्त बुरा आना भी जरूरी है,
औकात का पता चलता है,
रिश्तों के बीच अपनो का पता चलता है,
दोस्त और दुश्मनों का पता चलता है,
कमजोर और काबिल का पता चलता है,
आत्मविश्वास संयम का पता चलता है,
कम में गुजरा हो सकता है,
दिखावे के बिना जीने का पता चलता है,
ठोकरों से ही मंजिल की कीमत का पता चलता है।-
यूँहीं नहीं होती जिंदगी आसान,
बहुत से समझौतों संग चलना होता है।-
यूँ तो अंत कहाँ है ख्वाइशों का,
पर सोचते रहना भी हल कहाँ है ख्वाइशों का,
कुछ मिलेगा कुछ छूटेगा,
यूँहीं चलते रहा काम है जिंदगी का।-
साहब वो जिम्मेदारीयां निभाने के लिये,
शहर से बाहर निकला है,
तुम्हारे ताने तो हैं साथ में,
जो हमें अपने शहर में कुछ करने भी नहीं देते।-