अपनी आपबीती आज नही सुनाओगे क्या,
जिन्दगी हमारे बिना अब कैसी गुजर रही है
नही बताओगे क्या।
पहले सिर्फ मेरे आने भर से मुस्कान
जो चेहरे पर आ जाया करती थी,
अब नही मुस्कुराओगे क्या।
फैसले जो लिए थे जिन्दगी भर साथ देने के,
अब वो नही निभाओगे क्या।
बताओ न अब नही आओगे क्या ।।-
Punjabi music lover
कुछ लिखना चाहता हूं तुम पर
मगर फिर सोचा तुम कविता से ऊपर की रचना हो।
कुछ कहना चाहता हूं तुम पर
मगर फिर सोचा तुम शब्दों से ऊपर की सरंचना हो।
कुछ सोचना चाहता हु तुम पर
मगर फिर सोचा तुम सोच से ऊपर की कल्पना हो।
अपना बनाना चाहता हूं तुम्हें
फिर सोचा तुम मेरी जिंदगी मात्र की परिकल्पना हो।-
जब कोई तोड़ जाता है,
जिसे चाहते है हद से, वो ही अक्सर छोड़ जाता है।-
किस किस का उतारे बुखार ये ईश्क का
इस चढ़ते बुखार से सब मरने को तैयार है।
-
मन आज फिर बेचैन है,
नीर की बूंदों से भरें दोनों आज नैन है।
मन आज बहुत कुछ कहना चाहता है,
मगर कही दूर कोने में ये शांत रहना चाहता है।
तलाश उसकी है जो समझ सके विचलित मन को,
जो आए और हल करें मेरे समस्याओं से भरें भ्रमित जीवन को।
ये मन एक आश जगाए बैठा है,
ऊपर वाला भी करता है इंसाफ सब से,
मन ये छोटी सी बात खुद को समझाए बैठा है।
कही देर से तो कही जल्द ही वो सबकी सुनता है,
बस इन्ही बातों से मन रोज हजारों सपने बुनता है।-
सर दर्द करने पर
"Paracetamol ले लो" कहने वाले नही
"आओ सर दबा दूं आपका" बोलने वाली चाहिए-