अभिनव कुमार   (Mr. @भिनव कुमार)
713 Followers · 14 Following

मेरी डायरी
Joined 10 June 2018


मेरी डायरी
Joined 10 June 2018

आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया,
जैसे अपने दफना के छोड़ गए।
टूटे हुये काँच की तरह चकना चूर हो गए,
किसी को लग न जाए इस लिए सबसे दूर हो गए।

-


26 JAN 2021 AT 21:45

आसमान🌌 की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा,
चांद की धरती 🌍पर मुकाम हो तुम्हारा।
हर मुक़ाम हाशिल हो जो दिल ❤️चाहे तुम्हारा,
हर काम ऐसा हो जिससे दुनिया🌏 में नाम हो तुम्हारा।
हम तो रहते है तुम्हारी 🌎 दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान 🗺️हो तुम्हारा…
🎂जन्मदिन की बहुत बहुत ठेर सारी शुभकामनायें 🎂

-




वो कुछ भी हुआ नही।
जैसा कुछ सोचा था,
वैसा कुछ हुआ नही।
हुआ ऐसा कुछ,
जैसा कुछ सोचा नहीं।
इसीलिए सोचो ऐसा कुछ,
कर सको वैसा कुछ।

-



जिसके पास जाना है जाओ,
तुमसे अब कोई रिश्ता थोड़ी है।
जिसके लिये मुझे छोड़ कर जा रही हो,
वो कोई फ़रिश्ता थोड़ी है।
अब तुम याद भी न आओगें,
क्योंकि दिल में अब वो चाह थोड़ी है।
हमें छोड़ने का फैसला तुमने लिया है,
हम कोई वेवफ़ा थोड़ी है।

-


18 JUL 2020 AT 21:57

चेहरे तो बहुत मिल जायेंगे हमसे भी खूबसूरत ,
मगर जब बात दिल की आएगी तो हार जाओगे तुम।
लड़के तो बहुत मिलेंगे तुम्हें हमसे भी अच्छे ,
मगर जब बात प्यार की आएगी तो कतराओगे तुम।

-



भूल न सका उन यादों उन जख्मों को,
भूल न सका वो तुम्हारी कहि बातों को।
भूल न सका तुम्हें और तुम्हारे प्यार को,
आज गया अपने अतीत के रास्ते पर।
करीब से देखकर आया बीता हुआ कल.....

-



सामने बाले की तरफ से अगर ,
कई अर्सो तक जबाब न आये।
तो एक बार दस्तक़ देकर पूछलो,
कि क्या वो जिन्दा हैं अगर हाँ।
तो फिर वहाँ आप मर चुके है,
जो आपको मार चुका हो उसे तो
फिर यादों में रखना भी गवारा है

-



हम बुरे लोग है जनाब, अगर जरूरत पड़े तो।
कभी बुरे बक्त में याद करना,
शायद हमारी बुराई आपके अच्छे काम आये।
क्यो की आपमें कोई बुराई तो है ही नही।

-


12 MAY 2020 AT 15:05

दिल तो है कोई,
दिलवाला चाहिये।
प्यार करने को कोई,
दिलदार चाहिये।

-


12 MAY 2020 AT 14:58

तू इजहार करेगा तभी तो पता चलेगा
उसके इनकार से जबाब का पता चलेगा
ये तो दिल है जनाव प्यार तो उसी से करेगा

-


Fetching अभिनव कुमार Quotes