Not Every Hero Wears A 🦸♂️ Cape
Some Carry A 🩺 Stethoscope
📌 Kindly Read in the Caption ✍️
-
वो पन्ना, जो कभी फाड़ा नहीं गया...बस मोड़ दिया गया था
यह पन्ना उनके लिए है,
ज... read more
झील — एक मौन स्त्री
हर परछाईं की एक गहराई होती है,
और हर गहराई की एक चुप्पी...
✍️ झील की परछाईं नीचे दर्ज है
पढ़िए नहीं, महसूस कीजिए...📌-
मैं टूटा हूँ,
पर खंडहरों में अब भी दीप जलते हैं,
हर राख में कुछ गीत पलते हैं
थक गया हूँ
हर आँसू को मुस्कान बनाने से,
हर ज़ख्म को कविता में छुपाने से
अब एक चुप्पी है भीतर,
जो कुछ नहीं कहती...
सिर्फ़ धीरे से फुसफुसाती है
"चलो, जाने भी दो अब..."-
सपनों सी सजी साँवली सूरत
साँझ सी सिमटी सलोनी मूरत
सूनसान सड़कों सी संजीदा चाहत
स्मृतियों में सिसकती मेरी मोहब्बत-
True, love can’t fill each plate or calm every storm,
But in a world so cold, it’s what keeps the soul warm
-
हम साथ थे एक छत के नीचे
बातें चाय में घुलती रहीं
दरमियान कोई मौसम चुप था-
my sorrow slips between the lines,
gently dissolving into paragraphs.-
बूँदें उतरीं पत्ते पर, जैसे कोई राज़ कह गई
हरियाली को छूकर, जैसे साँसें दे गई
भीगी सुबह ने इक खामोशी गुनगुनाई
तेरे ख्यालों की नमी मेरे दिल में उतर आई-
राख के नीचे दबी है कोई अनकही दास्तां
ज़ख़्म तो हैं, पर लबों पर नहीं कोई बयाँ-