हमारी नीति और नियति मे कोई भेद नहीं और यही हमें बिंदु से सिंधु तक पंहुचायेगी।
-
जब आप का लक्ष्य आप के इरादों के सामने बौना लगने लगे
तो समझ जाना
आप की जीत निश्चित है-
इस हर उस बात की जिम्मेदारी लेता हुँ जी मैंने बोला
उसकी बिलकुल नहीं जो आप ने समझा-
हो सकता है मेरी शरारतो से तुमको भी शिकायत हो
लेकिन मै भी क्या करू
महादेव के लाड प्यार ने बिगड़ रक्खा है
-
ना किसी के आभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
हम तो महाकाल के भक्त है
मकहाकाल के स्वाभाव मे जीते है-
बिना नाम लिए सबको बताऊंगा,
पूरी जिंदगी तेरे बिना रह जाऊंगा,
वक़्त आने तो दे ज़ालिम,
तेरी बेवफाई के किस्से सबको सुनाऊंगा ।-
ये तन्हाइयो वाले दिन कभी तो ढलेंगे,
फिर तुमसे क्या,
तुम्हारे पापा से भी मिलेंगे-
हर उठा हुआ हाथ दुआ का नहीं होता
हर आँख का आंसू वफ़ा का नहीं होता
बुझ जाते है चिराग कभी कभी अपनी ही गलतियों से
हर बार क़ुसूर हवा का नहीं होता-
कोई उससे कहो-
किसी की ख़ामोशी भी उसकी मोहब्बत का इज़हार होता है
तेरा इक पल भी online आना मेरे लिए त्यौहार होता है
तू ये समझें या ना समझें, जाने या ना जाने
लेकिन, तेरी इन्ही अदाओ से मझे प्यार होता है-
कमाल की बात है -
जिस कोरोना से बचाव के लिए 2 गज़ दूर रहने के लिए कहा जाता है
चुनाव होता है बंगाल मे और कोरोना फैलता है अन्य प्रदेशो मे
Wah kya link hai-