abhinav tiwari  
585 Followers · 577 Following

प्रत्येक क्षण अद्भुत है।
Joined 23 May 2020


प्रत्येक क्षण अद्भुत है।
Joined 23 May 2020
23 APR 2021 AT 7:02

जब साथ लेकर के कुछ जाना ही नहीं
फिर यूं बेवजह कुछ दिखाना भी नही
अब मैं जाऊं तो आखिर किधर जाऊं
सिवा उसके मेरा कोई ठिकाना भी नही
वो जो सबकी आहट की खबर रखता
अब इससे ज्यादा उसे बताना भी नही
फैसला जो भी किया वो मंजूर है मुझे
शर्त है कि अब ख्याल में आना भी नही
जो किरदार बस एक पानी से धूल गए
ऐसे लोग अब जीवन में लाना भी नही

-


16 APR 2021 AT 4:53

जब निशा घिरने लगी देखकर दिनकर को जाते,
आस जब टूटी कृषक की तब दिखे हैं मेघ आते

-


8 MAR 2021 AT 14:30

नित नई समस्याएं आएं,लेकिन फिर भी मुस्काती है।
स्वच्छ नीर सी बहती है वह, मंद समीर बहाती है।

आ जाए यदि विपदा हम पर वह पहले ही घबराती है।
देकर सबको मृदु बसंत खुद पतझड़ सी हो जाती है।

-


9 FEB 2021 AT 17:54

इस जगत के नेह में कोई निशानी रहे
दूर रहकर राधिका अब ना बेगानी रहे
हो गए हो द्वारकाधीश मित्र भी हैं नए
इक सुदामा की मगर याद कहानी रहे

-


3 DEC 2020 AT 20:31

इक उम्र होती थी जो नशे में आपके गुजरी
अब दिल ही नहीं करता पान सुपारी लाने के लिए

-


2 DEC 2020 AT 19:48

ज़िन्दगी इस मुकाम पर ला देगी
ईमान के होते हुए मुझे दगा देगी

अब कुछ बचा ही नहीं बताने को
मौत बस श्मशान में दिखाई देगी

आवाज़ आयी और ये हाज़िर हुए
मोहब्बत मां की कब दिखाई देगी

अभी यूं होश मत खोना दौलत में
अभी हर चीज छोटी दिखाई देगी

कुछ लेके न जा पाओगे अभिनव
ज़िन्दगी जब भी हमें विदाई देगी

-


19 NOV 2020 AT 0:11

स्वर्ग के द्वार तक पहुंचने से पहले
आपको
नर्क से गुजरना पड़ेगा ।

-


15 NOV 2020 AT 14:38

तजुर्बा आज तक मुझे किसी का भाया ही नहीं,
जो सिखाया वक्त ने किसी ने सिखाया ही नहीं।

-


21 SEP 2020 AT 0:32

हम बहुत अजीब थे।
मिलन तो हुआ नहीं,
ये अपने नसीब थे।
अर्थ तो था नहीं प्रेम
ही दिया तुझे,
प्रेम से नहीं किन्तु
अर्थ से गरीब थे।

-


20 SEP 2020 AT 9:50

दो चार मीठे अल्फ़ाज़ बोल देने से अपने हो जाते हैं,
इन बच्चों में फरेब का तिनका नहीं होता

-


Fetching abhinav tiwari Quotes