"एक तलाश़ जो पूरी होकर भी अधूऱी रह गयी...💔
तुम्हें अपना बनाने की ख्वाहिश़ थी....जो बस ख्वाहिश़ ही रह गयी!" 👀-
♥️मेरा प्यारा शहर शिव की नाथ... read more
"काश!........👑
तुम्हें मेरी आदत़ हो जाये,✨
कुछ खास़ ये कहावत़😉 हो जाये....🔥
तुम मुझसे मोहब्बत़💙 करों,🧿
खुद़ा ये देखे👀 तो इबादत़ हो जाये!"💓-
"तुम मिलकर मुस्कुराते हो जब मिलते हो मुझसे,✨
पर मेरे प्यार को समझते हो या ये नासमझी तुम्हारी आदत़ हैं?"❣️-
"कच्चे-कच्चे भ्रम मेरे पक्के-पक्के तोड़,🔱
शिव तेरे जो खास़ हैं बस अब उनसे जोड़!"🧿-
"तुम वो नहीं जो हुआ करते थे....🥺
तुम मेरे हिस्स़े में आकर भी आजतक मेरे नहीं हुए!"✨-
"लगता हैं तुझे भुलाना मुश्किल़ हैं.....😔
अब तेरे जैसा कोई मिला नहीं जो बेधड़क़ इन कँधों पर हाथ रख सके!"✨-
"तेरी खामोश़ी में दबी शरारत़ भरी मुस्कुराहट,🙂💙
अब जम़ाने के डर से बाहर नहीं झाँकती,😔
कुछ रिश्त़ा अभी भी बचा हैं तेरा मुझसे,🧐
वरना मेरी नज़र चोरी-चुपके तुझे नहीं ताकती!"😉💞-
"दिन के उजाले में भी बहुत अँधेरा हैं...🖤
कोई झाँक के देखों मेरी जिंदग़ी में!"✨-
"मेरी खामोश़ी शोर करती हैं...✨
तुम सुनते नहीं अब....🙂
लगता हैं खुद़ में मशगूल़ हो!"🌪️-