Abhinav Raman   (©Abhi)
591 Followers · 46 Following

read more
Joined 18 February 2020


read more
Joined 18 February 2020
15 MAY AT 21:43

The thirst of my body is overshadowing
every thought of my mind.
The heat of your body commands
every ounce of blood
flowing through my veins.
Ahh babe I keep getting attracted
towards that heat you have inside.
Let me in..hug me tight,
We just need each other
Come, we must collide.

-


23 APR AT 0:13

सब हो जाएगा।
मगर वो समय देर से आए,
तो सब होकर क्या ही हो जाएगा।

-


20 MAR AT 19:41

शाम और मन।


वो शाम का मंज़र
वो तन्हा समन्दर,
बीते कल की यादों में
डूबा मन का भवसागर।

वो डूबता सूरज,
वो लाल आसमां,
बैठ रहा किसी कोने में
मेरा सारा जहां।

वो हल्की हवाएं
वो टिमटिमातीं निगाहें,
ताक रहीं हैं जैसे,
मैंने तोड़ दी सारी आशाएं।

वो आता घनघोर अंधेरा
वो चांद अधूरा,
कहने लगा है अब,

"तू सो जा..
तू हार गया है,
अब ना आएगा,
तेरा सवेरा।"

-


26 FEB AT 0:55

The Smiley Ball

The smiley ball is losing all the hope,
Getting lonelier every day.

Tried to be tough
Took all the stress,
But failed.

The scars are increasing daily,
May be it's life is meant for this only.

And one day the smiley ball will pass away..
Sad and lonely.

-


15 FEB AT 23:22

दरख़्त ।

कि टूट ही जाऊं, चूड़-चूड़ हो, बिखर ही जाऊं..
कोई समेट ले या हवाओं में उड़ कहीं गुम हो जाऊं,
सुकून मिले उनमें शायद।
ये बंजर ज़मीन की सूखी मिट्टी जैसे,
दरख़्तों में जीना बहुत मुश्किल लगता है।

-


22 DEC 2024 AT 15:56

तेरे होने से मेरा दिल, मेरा जहां घूमता है।
तुम जो नजर घुमाओ तो मेरा आसमान डोलता है।
और तुम कहते हो चले जाओगे मुझे छोड़ के..
भला चांद बिना जीवन, कहां पनपता है।

-


17 DEC 2024 AT 21:23

शमां बुझ भी जाए तो क्या है..
धड़कन रुक भी जाए तो क्या है।
इतना कुछ गंवा दिया है तुझे पाने की खातिर,
तू मुझे मिल भी जाए तो क्या है।

-


15 DEC 2024 AT 22:47

"अभी" अंधेरा है जी लो।।
उजाले में सुकून चली जाएगी।

-


14 NOV 2024 AT 12:47

Agreed but that's rare,
usually happiness ends
with sincerity.

-


12 NOV 2024 AT 21:21

चार दिवारी में बैठे हो।
कहते हो उड़ना है तुमको,
फिर पंख फैलाने से डरते हो।

-


Fetching Abhinav Raman Quotes