A long-lasting relationship is developed through the respect that both partners have for one another. Love cannot exist without respect.
-
I just love writing random thoughts.
पत्थर में लिख राम,
डूबता पत्थर तैर गया।
उसके हाथों में देख अपना नाम,
ये तैराक प्यार में डूब गया।।-
मसला ये है कि उनसे कुछ कह नहीं सकते,
इख़्तिलाफ़ उन्हीं से है ये इत्तिला कर नहीं सकते।
यूँ तो मुश्किल होता नहीं, करीबियों से दिल-ए-दास्तान ब्यान करना,
पर कौन करीबी है, ये भी मालूम कर नहीं सकते।-
I have always wished to have someone like me in my life: prioritizing others over self, empathizing with others, and most importantly having a deep rooted feeling of compassion.
-
You don't have to experience emotions yourself to be a poet, rather you have to be compassionate and empathetic.
-
Trying to conceal the feelings, while sitting beside
Heartbeat accelerating, compelling to gaze back her in the eyes
Converting the uneasiness to a smile, saving myself from her beautiful eyes.-
नहीं आएगी याद तो बरसो नहीं आएगी,
मगर जब याद आओगे तो बहुत याद आओगे।-
दिल में बसाया रखते थे जिन्हें,
वो हमें मैसेज और कॉल में तलाशा करते थे।
अब वो उन्हें मैसेज और कॉल में तलाशा करता है,
जिन्हें वो दिल मे बसाया रखते हैं।-
बचपन की यादों में जिसकी दिल में छवि बनी,
जिस युग पुरुष के आदर्शों को जीवन में अवतरित करने की कोशिश रही,
जिस प्रेरणास्रोत से ना जानें कितने लोगो घड़े भरे,
जिस बुद्ध ने राजनीती में भी निस्वार्थ सेवा की नीव रखी,
उन महापुरुष अटल को मेरा प्रणाम, उन कर्तव्यनिष्ट को मेरा प्रणाम।-