उसको गुस्सा आना था,
पर, वो कितनी कमजोर थी
देखो,उसको आंसू अा गया-
Abhinav Mishra
(Abhinav.mishra)
54 Followers · 24 Following
उसे शोहरत पाने की ख्वाहिश थी
वो मेरा कत्ल भी तो कर सकती थी
वो मेरा कत्ल भी तो कर सकती थी
Joined 18 June 2017
20 APR 2020 AT 17:09
मै तुम्हे बस यूं चाहता हूं
की जब तुम मेरे पास से गुजरो,
तो तुम्हारी पायल की छन छन से
मेरी सुबह की नींद खुल जाया करे-
16 APR 2020 AT 9:46
मौसम से उलझना छोड़ दिया हमने अभिनव,
किसी को क्या खबर की ये कब बदल जाये।
-
12 APR 2020 AT 11:15
ताल्लुक किसी से भी कम ही रखा जाए
किसी को रोकने का ख्याल कम ही रखा जाए-
11 APR 2020 AT 17:18
जब चांद में दाग है
तो तुम पाक कैसे
जब गुलाब में कांटा है
तो तुम सहज़ कैसे
जब आइने कांच के है
तो तुम मजबूत कैसे
ये कुछ सवाल है,जो
मै हर रोज पूछूंगा तुमसे
-
9 APR 2020 AT 16:42
मै एक कहानी लिखूंगा
उसमें एक शख्स होगा
उसके कई किरदार होंगे
वो कहानी तुम्हारी होगी-
6 APR 2020 AT 22:39
मेरे हाथ में कलम है
और सामने
डायरी का आखिरी पन्ना
मै नहीं लिखूंगा
उसमें किसी का भी नाम
क्योंकि नहीं हूं मै मतलबी
नहीं हूं मतलबी
-