आसमान को लिखा हमने चिट्ठी में
अपने सितारें तू ही रख
हम खुश हैं इस भारत की मिट्टी में।-
अगर दोस्त कुछ दे तो ले लेना चाहिए
दोस्त बुरा माने या ना माने
दोस्ती बुरा मान जाती है।-
दर्द से मेरी बहुत पुरानी पहचान है
जख्म़ सबको दिखता है
लेकिन दर्द किसी को नहीं दिखता।-
आजमाती है जिंदगी उसी को
जो मुश्किल रस्तों पर
चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है
जो हार कर भी
मुस्कुराना जानता हैं।-
If you don't like your reality
Be strong enough
To change it ,
Then one day ur reality
Will be better
than your Dreams.-
I don't waste my words on people who deserve my silence because silence is best rather than any explanation or justification.
-
You cannot change
The people around you
But you can change
The people you choose
To be around.-
आज परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हँसके कहा
दूसरा और कौन है तेरे साथ।
-
Everytime I close my eyes,
The past comes to life
The memories comes to mind
The pain grows again
Until in blood, sweat and tears I drench.
-
कुछ परेशानी के पल
कुछ है मलाल के
कुछ बेचैनी के पल है
कुछ है सवाल के
इनसे थोड़ी फुरसत
मिले तो हमसे मिलले
हम गुल्लको में रखते हैं
खुशियाँ सम्भाल के।-