Abhinav Anand   (अभी💗 (Abhi))
23 Followers · 23 Following

read more
Joined 9 May 2018


read more
Joined 9 May 2018
5 AUG 2021 AT 10:47

सुनों न....
अपनी नथनी से कहों कि हद में रहें.!
यूँ किसी की अमानत ..होंठों को चुमना अच्छी बात नहीं..!!

-


5 AUG 2021 AT 10:32

💕साहिबा कौन #रखता है अब वफ़ा की उम्मीद #तुझसे,

हम तो तेरी झूठी #तसल्ली के तलब़ गार बैठे हैं,,,

-


20 JUN 2021 AT 10:15

माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्व होते हैं,
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है,
दोनों समय का भोजन माँ बनाती है
तो जीवन भर भोजन की व्यवस्था करने वाले पिता होते हैं
कभी चोट लगे तो मुंह से 'ओह माँ' निकलता है
रास्ता पार करते वक़्त कोई ट्रक पास आकर ब्रेक लगाये तो 'बाप रे' ही निकलता है,
क्यूं कि छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं.
पिता एक वट वृक्ष है जिसकी शीतल छांव में,
सम्पूर्ण परिवार सुख से रहता है। पितृ दिवस के अवसर पर मेरा पूज्य पिता को शत शत नमन ! 🙏🙏

-


14 APR 2021 AT 10:51

क़ायम रहे ख़ुदा पे वो ईमान मुबारक़
ईमान मुक़म्मल हो ये अरमान मुबारक़ दिल-ज़िस्म-रूह पाक रहे दौर-ए इबादत
अल्लाह के बन्दों को हो रमज़ान मुबारक़

-


12 APR 2021 AT 20:44


मैं तुम्हे एक नज़र देखना चाहता हूँ,

इससे पहले की शहर में फिर लॉकडाउन लग जाये,

♥️

-


10 APR 2021 AT 20:29

आएंगे मिलने तेरे शहर में हम पर...
तेरे शहर को पहले पटना होना होगा....

-


10 APR 2021 AT 18:44

मैं बुमराह की योरकर कोई
तुम धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट प्रिय ,,
मैं कोका कोला से ठंडा तुम
चाय सी बिल्कुल हॉट प्रिय ।।

-


10 APR 2021 AT 14:23

ना किसी से शिकायत है ना अनबन है,,
बस कुछ दिन अकेले चलने का मन है।।

-


5 APR 2021 AT 14:28

मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ
एक जंगल है तेरी आँखों में मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ ।
तू किसी रेल-सी गुज़रती है मैं किसी पुल-सा थरथराता हूँ, हर तरफ़ ऐतराज़ होता है मैं अगर रौशनी में आता हूँ।एक बाजू उखड़ गया जबसे और ज़्यादा वज़न उठाता हूँ, मैं तुझे भूलने की कोशिश में आज कितने क़रीब पाता हूँ ।कौन ये फ़ासला निभाएगा मैं
फ़रिश्ता हूँ सच बताता हूँ।

-


31 MAR 2021 AT 15:05

कोशिशें सारी करी के ख़ुश रहा जाए
पर तेरे बिना जो अधूरापन है
उसका क्या किया जाए
मर भी जाए तो कायर कहा जाए
ओर जिंदा भी रहे तो अब कैसे रहा जाए💔💔

-


Fetching Abhinav Anand Quotes