तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
Happy Rose Day-
शहर के दो कमरे में बच्चे akeले हैं और,
गाँव की Haweli में माँ...
यहीं सच्चाई है इस zamaने की..!!-
सुनो....
तुम प्यार अपना निभा पावोंगें क्या ? जब मैं जिंदगी से हारने लगूं तुम मुझे आगे बढ़ने का हौसला दे पावोंगे क्या ? माना तुम्हारी भी अपनी उलझनें हैं कुछ तुम्हारी भी अपनी जिम्मेदारियां हैं......
पर क्या जब कभी मैं रो दूं तो मेरा सिर रख रोने के लिए अपना कंधा दे पावोंगें क्या ?
सिर्फ Love You बोल देने से प्यार नहीं निभता .....
जब सब साथ छोड़ दें तब हाथ मेरा थाम पावोंगें क्या ? डरता हूं थोड़ी इस दुनियां के रिती-रिवाजों से, यहां जाती, धर्म,उम्र, अमीर गरीब सब देखते हैं लोग.....मैं जैसा हूं वैसा दुनिया के सामने मुझको अपना पावोंगें क्या ? मुझसे अक्सर कहते हो कि मैं जान हूं तुम्हारी तो क्या यही बात सबके सामने केह पावोंगें क्या ? बताओं ना जान ! तुम प्यार अपना निभा पावोंगें क्या ?-
Having a caring friends is thousands times better than a beautiful one.🥰
-
मेरी पसंद औरों से थोड़ी अलग है, मुझे
झुमके वाली से ज्यादा stethoscope वाली पसंद है-
बड़े सस्ते में लूट लेती है,
दुनिया उसे जिसे खुद की
कीमत का अंदाजा नही होता ।।-
दास्तां सुनाऊं और मज़ाक बन जाऊं,
बेहतर है मुस्कुराऊं और ख़ामोश रह जाऊं..-
कभी किताबों में फूल रखना,
कभी दरख़्तों पे नाम लिखना
हमें भी है याद आज तक वो
नज़र से हर्फ़-ए-सलाम लिखना💕-
गुलाब जैसा फूल पसंद किया है तो
कांटो जैसा उसका गुस्सा तो सहना पड़ेगा🥰💕...-