Abhimanyu kumar   (Abhii✍️)
1.6k Followers · 29 Following

🤫🤫✍️✍️.

Cover Pic
Credit # # My Choti Sis..🙌🙌( TY Sis).
Joined 14 March 2020


🤫🤫✍️✍️.

Cover Pic
Credit # # My Choti Sis..🙌🙌( TY Sis).
Joined 14 March 2020
8 FEB 2023 AT 10:13

Phool deke Fool bana rahen hain ya ban rahen hain!!

-


8 FEB 2023 AT 10:11

मैं लोगों को पसंद नहीं आता हूं,और ये बात मुझे बहुत पसंद है,
खुद का और सामने वाले का औकात पता लग जाता है!!

-


23 JAN 2023 AT 9:32

परिंदे जिंदा रहने के लिए ज़िन्दगी से बीन मंजिल वाली मैराथन में भागते रहते है,
मिन्नत,चीखना,चिल्लाना और फिर खामोश हो जाना को ही सफर-ए-मोहब्बत कहते हैं!


-


22 JAN 2023 AT 11:30

गुजरते-गुजरते एक अरसा गुजर गया,
गुजरते वक़्त के साथ,वक़्त गुजारने वाला भी गुजर गया!!

-


18 JAN 2023 AT 12:51


Your mesmerising beauty makes me feel,
Even,Devastating Pain or Incurable disease can be heal,
Its unfair to not admire your innate fair,
You are the breed,god's create very rare,
Your tempeting eyes are more alcoholic than branded liquor,
Its fortune of the pendant to be in cartilage of your Ears,
Even Tom can fall for your Jerry Nose,
Your pamper cheeks are more beautiful than🌹,
Nothing can match the placidity of your pink glossy lips,
It's very tough to manage such beauty, so please share your beauty tips,
Even Ice sheet couldn't able to covered the sparkness of your cheeks,
Camera captures the images but it's your elegant that images automatically become candid pics,
Romeo roams behind you like a bumble-bee and ready to hoist your all tantrums,
Irrespective of gender everyone tries to grave you like you are the queen of the Carrom,
You are loaded with abundant of mesmerising charm,
Even,atom bomb diffuse itself and denied to make any harm,
Cluthcher registered the complaint against the struggle they faced to clutch your long, thick and silky hair,
If you like the compliment vide parnassus then please do like and share!
















































-


15 JAN 2023 AT 14:29

बहुत जज्बात थे दिल में, बस तुम्हे कह नहीं पाया,
सब कुछ किया पाने के लिए तुम्हे,बस मर नहीं पाया!!

-


15 JAN 2023 AT 12:59

2022
________
साल के शुरुवात तो पुष्पा ने सबके जुबां में अपने डायलॉग बोया,
कुछ दिनों के बाद ही जनवरी में हमने बिरजू महाराज जी को खोया,
सुरों की कोकिला लता जी के बाद बप्पी लाहिरी जी ने साथ छोड़ा,
कुछ दिन पश्चात कच्चा बादाम गाने ने जाने कितना रिकॉर्ड तोड़ा,
मार्च के शुरू में अग्निहोत्री साहब ने कश्मीरी पंडितो के ज़िन्दगी को सिनेमा में दर्शाया,
वहीं,अंत में राजामौली कि RRR ने बॉलीवुड में कहर बरपाया,
अप्रैल के शुरू में एलोन मस्क ने चिड़िया को पकड़ लिया,
और उसके कर्मचारियों को अपने हाथों में जकड़ लिया,
रॉकी भाई ने अधिरा से कोलार गोल्ड फील्ड्स हथिया लिया,
आखिरकार,आलिया भट्ट ने किसी के हाथ ना आने वाले रनवीर को पा लिया,
मई में पंडित शिव कुमार शर्मा जी,सिधू मूसेवाला, और कृष्ण कुन्नत जी दुनिया से हुए अलविदा,
तो जून में जॉनी दीप, अम्बर हर्ड के अदाओं से नहीं हुए फिदा,
जुलाई में कुछ खास नहीं था तो रनवीर कपूर कि शमसेरा आई,
Chocolaty कपूर ने बॉलीवुड की थोड़ी और लुटिया डुबाई,
आजादी मास के शुरू में शेयर मार्केट किंग राकेश झुन झून जी ने दुनिया से रिश्ता तोड़ा,
लोगों ने अमीर खान कि लाल सिंघ चड्डा फिल्म को कहीं का नहीं छोड़ा,
तो,उर्वशी रौतेला ने पंत का पीछा नहीं छोड़ा,
बॉयकॉट ट्रेंड,बॉलीवुड के हर फिल्म में बन रहा रोड़ा!

Continued in caption..


-


7 JAN 2023 AT 14:19

अभी कल रात तलक ही कुछ लिखा था,
जब ख्वाब में तेरा अक्स दिखा था,
जुबां खामोश रही,बस आंखों ही आंखों में बात हुई,
हकीकत ना सही मुर्शद,ख्वाब में तो मुलाकात हुई,
पौष महीने कि ठिठुरती वाली सर्द रात,
खामोश लब्ज़ और एक दूजे के हाथ में हाथ,
बंजर पड़ी ओठ एक दफा खुशी से फिर खिल गए,
वर्षों के बाद आज जब तुम यूं अचानक मिल गए,
वक़्त का पता ही नहीं लगा, वो पल कुछ इस कदर गुजरा,
अभी ना जाओ छोर के क्यूंकि दिल अभी कहां भरा,
बस करीब आए ही थे कि कानों ने सुनी हलचल और शोर,
ख्वाब टूट गया क्यूंकि आंख खुली तो देखा कि हो चुकी थी भोर,
ना जाने फिर किस ख्वाब में मिलेंगे,
जब,चेहरे में हसी के फूल खिलेंगे,
अभी कल रात तलक ही कुछ लिखा था,
जब ख्वाब में तेरा अक्स दिखा था!!

-


29 DEC 2022 AT 22:53

काश आपसे मुलाकात ही ना होती,
काश आपसे बात ही ना होती,
काश आपसे प्यार ही ना होती,
काश आप पे ऐतबार ही ना होती,
काश खुद को सुला पातें,
काश आपको भुला पाते!!

-


15 DEC 2022 AT 0:15

जितना हम सोचते हैं,उतना तुम सोच में भी सोचने का कोशिश मत करना क्योंकि तुम सोच के भी सोच नहीं सकोगे की हम कितना सोचते हैं!!

-


Fetching Abhimanyu kumar Quotes