अश्क बहाने से
दिल का दर्द कम तो नहीं होता
बस थोड़ी देर के लिए
बह जाता है
— % &-
Warna agar yad rah gaya na to jindgi tabah kar... read more
मैंने अक्सर देखा है..
हकीकत की आंधियां...
ख्वाबों के दियों को बुझा ही देती है— % &-
अब फैसला तुझपर छोड़ा है,
एक तरफ हम, दूसरी तरफ आजाद जमाना,
ये मत सोचना तुझ बिन मर जाऊँगा मैं..
अरे तुझसे पहले भी इस दिल को कितनों ने तोडा है— % &-
अब न कोई शिकवा,
न गिला और न कोई मलाल रहा,
सितम उनके भी बेमिसाल रहे,
सबर अपना भी जनाब कमाल रहा-
एक मैं हूँ कि समझ नहीं सका खुद को आज तक,
दुनियाँ है कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं।-
ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना कर, जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर !
-
पास तभी रहेंगे जब वैल्यू दिल में हो,
ऐसे किसी के सामने झुकना हमारी फितरत नहीं-
तेरी नफ़रत में वो दम नहीं,
देख मैं अब भी जिन्दा हूँ,
मुझे अब भी कोई गम नहीं-
रफ्ता-रफ्ता खो गए जो भी सितारे थे,
यकीन नहीं होता के आखिर वो ख्वाब हमारे थे।-
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
-