Maine har ko aazma kar dekha hai
Jo Khudko mera apna batate hain
Jaate Jaate har koi
Khushi se Jyada gham de Jaate hain.-
अगर आप खुद से नहीं बद... read more
जबसे तुझको खोया है
कुछ भी और पाने की
अब 'चाहत' नहीं होती
इस ज़ालिम दुनिया में
इश्क़ न्योछावर करने पर
कोई 'शहादत' नहीं होती
कभी सिगेरट पी लेता हूँ
कभी मैखाने हो आता हूँ
पर मेरी जान तुझ जैसी
अब कोई 'आदत' नहीं होती-
कुछ बातें ऐसी हैँ जो मैं
किसी से कह नहीं सकता
क्या इतना कहना काफी रहेगा
की आजकल मैं सो नहीं सकता..-
जो की मैंने कभी खुदसे कहा था
कुछ ऐसे राज़ कैद हैं मेरे सीने में
सुनो तुमसे किया हुआ वादा
कभी और निभाऊँ ??-
जो कुछ नहीं कर सकते हो, तो तुम आवाज़ करो
माना की युद्ध भयंकर है जीत मुश्किल है
हार ही सही, शान की खातिर तो तुम आगाज़ करो
-
जो पूरे ना हो सकेंगे कभी
उन ख्वाबों को ढूँढा करता हूँ
मिलती है जो फुरसत ज़िन्दगी मे
मैं जी भर कर सोया करता हूँ.....-
दहशत के शहर में मोहब्बत की बात करता हूँ
क्या गज़ब आजकल मैं हिसाब करता हूँ ||-
गुलों को खिल कर मुरझाना होता है
सभी का बचपन ही सुहाना होता है ?-
मोहब्बत करते हो तो वफ़ा क्यू माँगते हो
तुम इन बीमार आंखों से दवा क्यू माँगते हो
यहाँ तो खुद जीने के लाले पड़े हैं
हम शहर वालों से हवा क्यूँ माँगते हो ।।
मोहब्बत आप ही अपना सिला है
मोहब्बत कर रहे हो तो सिला क्यूँ माँगते हो।।-