कुछ हसीन ख़्वाबों के पीछे लगे इस कदर
की, कई खूबसूरत रिश्ते रूठ रहे हैं|
मंज़िल कि ओर चले ऐसे
की, सफर के वो उम्दा नज़ारे छूट रहे हैं|-
Simple living high thinking
Care for those who matter but respect ... read more
आज अनकही बातों का सिलसिला फिर शुरू होगा,
वो अधूरी मुलाकातों का फलसफा पूरा होगा।
इस बार जज़्बातों से कोई सिफारिश नहीं की जाएगी,
ना ही एहसासों से गुज़ारिश की जाएगी।
घटा सावन की ऐसी छाएगी,
ताबिश मिटाने इस बार वो बारिश खुद आएगी।-
What is the most dangerous thing?
The silence before the storm.-
Zindagii kaa safaar bhii kyaa khoob,
Kabhii chaao kabhii dhoop.-
तक़्दीर के भी क्या खेल हैं।
हमारे साये में रह कर,
हमें ही करतब दिखा रही हैं।
मालूम सब हैं पर पता कुछ नहीं,
रास्ता दिख रहा पर रोशनी नहीं।
अजीब सी उलझी हुई हैं ज़िन्दगी,
चल रहा हूँ मैं पर ज़िन्दा नहीं।-
बता दो तक्लीफो को इनकी ललकार
से डरने नहीं वाले।
शेर हैं हम इतनी जल्दी मरने नहीं वाले।-
यह तेरी नज़रों का ही तो नूर हैं,
जो मुझे हूर बताता फिरता हैं।-
एक दोस्त की दोस्ती कुछ
नया सिखा रही हैं।
जीने के नए तरीके बता रही हैं।
कुछ अजीब सी कशिश हैं उसके तरीको में।
मद-मस्त घूमता हैं अपनी मस्ती में,
पर सबके लिये जगह हैं
उसके दिल की बस्ती में।
कहता हैं,
ज़िंदगी खूबसूरत हैं,
जियो दिल खोल के।
आसमां की ऊँचाई को छू लो,
सारे बंधन तोड़ के।-
मालूम हैं तेरे बगेर यह उमर बितानी हैं,
पर आलम यह हैं कि तेरे दीदार के बिना एक पल नहीं गुज़रता।-
राम बस भक्तों में नहीं,
सभी के चिंतन में हैं।
मन से बस रावण निकाल,
राम तो सबके दिल में हैं।-