यूं इश्क़ में ख़ाक हुई कि
मैं कभी तेरी यादों में ,
कभी तेरे वादों के साथ जी रही हूं
मैं तेरे ख्यालों में,
कभी तेरे ख्वाबों में जी रही हूं
देखो बाकी बचा कुछ भी नही मुझ में
मैं बस तेरे इंतज़ार में जी रही हूं ...
-
इस मतलबी दुनियां में
मुझे तुम्हीं सच्चे लगे, तुम्हीं अच्छे लगे..-
मैं तो.. खुशी से ही मर जाऊंगी
गर झूठ से भी कह दो..तुम मेरे हो...।।-
तुम्हारे समाज में
अगर ..
मैं रुक भी जाऊं
तो ..
मैं अपवाद की जगह
आपत्ति बनकर रहूंगी ...
-
उसने अक्सर कहा था
" मैं तुम से प्यार करता हूं "
शायद सच ही कहा था
उसके लिए " तुम " का मतलब
सिर्फ़ देह था हृदय नही...-
हमेशा फूलों की तरह महकते रहो..
चिड़ियां सी चहचहाते रहो..
हो हर दिन बहार का..
तुम जीवन भर ऐसे ही मुस्कुराते रहो..
मेरे प्रिय ...
जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
-
पड़ गई थी अकेली जब भीड़ में
तब तेरे हाथों में अपना हाथ महसूस किया था मैंने
मैं रोज़ डरती रहती थी
तुम आज... आज तुम चले जाओगे
ढलती शामों के साथ
कई बार दूर जाते देखा हैं मैंने
मुझे लगा था तुम्हारे बिना जी नही पाऊंगी
तुमसे किये वादें ने या शायद
यादों को तेरी सांसें बना रखी हैं मैंने
तेरी तकलीफ़ ना बढ़ जाए मेरे आंसुओं से
मैं नही रोई जब रो-रोकर मुझे
अकेले खुश रहने के लिए कह रहे थे
सबकी तरह उन्हें,तुमसे भी छुपा रखा हैं मैंने
दर्द को हंसकर सीने में कहीं दबा लिया है मैंने
जब तुम्हें भूल जाऊंगी ..!
मुझे नहीं पता वो पल कब आएगा
तुम्हें भूल जाने के लिए दाव पर ख़ुद को लगा रखा हैं मैंने-
वो शख़्स मेरे लिए
क्या कुछ नही कर सकता...??
सच तो ये हैं...
वो कुछ नही कर सकता ..!!-
देखो ...
मैं प्यार व्यार को नही जानती
पर चाहती हूं ..
जिंदगी के आखिरी पलों में
तुम मेरे साथ हो...-