Abhilasha Daga   (wordsblade)
35 Followers · 10 Following

Finding my peace in the chaos of words!
Joined 25 December 2018


Finding my peace in the chaos of words!
Joined 25 December 2018
1 APR 2024 AT 22:06

जिंदगी में अकेले ही रह जाते है हम
यहां तो साए भी हो जाते है गुम

-


1 APR 2024 AT 16:56

हाथ थामे नही
पर रहेंगे हमेशा संग तेरे
तेरे साथ ना सही
चलेंगे साथ साए के तेरे

-


4 DEC 2023 AT 20:59

जवाब सारे तुम देना,
खो गई जो मुस्कान हमारी
वापस तुम कर जाना

-


4 DEC 2023 AT 20:49

है फिक्र तुझे
तू जताया कर,
ये प्यार तेरा
ना छुपाया कर,
दिल की उलझन मेरी
ज़रा सुलझाया कर,
लफ्जो में जिक्र मेरा
कभी तो लाया कर

-


26 MAY 2023 AT 18:56

बस यही चाहता है दिल के हक से हक जताऊं
तेरे हर ख्वाब को मै अपना बताऊं

-


24 MAY 2023 AT 12:35

वो कैसे होगा मेरा
जो जरा सा भी हैं किसी और का

-


24 MAY 2023 AT 12:05

लाख खामियां मुझमें सही
पर इक अच्छाई तो जरूर होगी

तुम्हारी सब कुछ मैं ना सही
पर थोड़ी ख़ास तो जरूर होगी

-


23 MAY 2023 AT 15:07

बेशक ना समझना अनकही,
पर मेरे शब्दों को यू ना अनसुना करना

बेशक ना देना वक्त सारा अपना,
पर कुछ पल तो मेरे नाम करना

नही चाहिए मुझे इश्क बेइंतहा
पर थोड़ी जगह तो अपने दिल में देना जरा

-


23 MAY 2023 AT 13:20

You only think about
how they think of you
if you care about them.

You only get hurt
by their words or actions
if you care about them.

-


26 FEB 2021 AT 12:28

They bring back all the pain

-


Fetching Abhilasha Daga Quotes