AbhiLash Tripathi   (AbhiLash (B.N.T))
16 Followers · 5 Following

read more
Joined 16 February 2019


read more
Joined 16 February 2019
21 JUL 2022 AT 12:36

अब उसकी याद तो आती हैं ,
मेरे कंधे पर सिर रखकर सोया करती थी वो
मेरी गाले से चिपक कर रोया करती थी वो
मुझे साथ बिठाकर जिसने खाना खिलाया
अब उसकी याद तो आती है ।
पर अब उसकी यादों को सजा कर
यादों के समंदर किनारे घर बनाया है
मरती नहीं उसकी कुछ यादें उनका कत्ल किया जाता है
जिन लम्हों का वह हिस्सा हुआ करती थी
आज वह हर लम्हा अपना किस्सा किसी और के साथ बताती है
अब उसकी याद तो आती है ।।

-


30 MAY 2021 AT 22:09

I'm slowly losing interest in everything,
again

-


26 MAY 2021 AT 22:33

वो मिली भी तो अभिलाष वैक्सीनेशन सेंटर पर,
उससे गले मिलते या दो गज की दूरी रखते,,,
🙈

-


1 MAY 2021 AT 22:35

तुम बेतवा की अल्हड़ धारा मैं एलाइट पर लगता जाम प्रिये
तुम बाबा सिद्धेश्वर सी आस्था मैं पत्थर पर पिसता भांग प्रिये ।।

-


28 APR 2021 AT 12:48

जल्द ही लौटेंगी खुशियां अभी गमों का शोर हैं
जरा संभल के रहना यारों एम्तिहानो का दौर हैं
😷🙏

-


22 MAR 2021 AT 13:06

दोष सिर्फ अंधेरे का नही होता हैं ,,,,
ज्यादा रोशनी भी अंधा बना देती है !!!

-


19 JAN 2021 AT 18:10

One day
The Reality will be better
Than
The dreams
❤️

-


31 DEC 2020 AT 11:40

मत पूछ कितनी अहमियत हैं तेरी ,
मेरे झांसी जैसे मन में लक्ष्मी बाई सी कीमत तेरी ❣️

-


16 JUL 2020 AT 22:25

Build Some Bad habits for this silly life ... Life cannot be completed only with good health
💔😔

-


29 APR 2020 AT 17:30

बदलते हुए लोगों के बारे में
क्या कहूं मैं 🤐
मैंने तो अपना ही प्यार
किसी और का होते देखा है
💔 😔

-


Fetching AbhiLash Tripathi Quotes