अभिजीत ठाकुर   (abhijeetthakur009)
374 Followers · 80 Following

Joined 21 August 2019


Joined 21 August 2019

मतलब पड़ा तो सारे अनुबंघ हो गए।
नेवलों के भी सांपों से सम्बंध हो गए॥

-



अगर ढूँढ ना पाओ मुझमें दोष कोई ,
तो संपर्क मेरे अपनों से करना ...।

-




मेरे #जन्मदिन के अवसर पर फोन, एसएमएस, सोशल मीडिया द्वारा प्रत्यक्ष य अप्रत्यक्ष रूप से आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, बड़े भाइयों का स्नेह आशीष और छोटे भाइयों का प्यार व स्नेह से ओत-प्रोत शुभकामनाएँ ,बधाई संदेश प्राप्त हुए है। मैं बहुत खुश व आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि इसी तरह आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा। आपके इस स्नेह का मैं सदा आभारी रहूँगा।
पुनः बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का।
🙏🙏🙏
❣❤❣

-



वक़्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाए तो ,
इंसान बाहर से नहीं अंदर से भी पत्थर बन जाता है।

-



ज़िन्दगी के कुछ रास्तों पर पैर नहीं ,
बल्कि दिल थक जाते हैं।

-



तकलीफों को भुलाया जा सकता है ,
मगर जानबूझकर तकलीफ देने वालों को नहीं।

-



राम नाम ही है भला पहले सोचे ना कोय ,
सोचे जब देरी भये तब राम नाम सत्य होय॥

-



चलती ज़िन्दगी, दौड़ते हम...
ख़्वाहिशें हज़ार, खुशियाँ कम!!

-



बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समुन्दर की तलाश करो ,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसे शीशा की तलाश करो।

-



अधूरी है ख़्वाहिश सिमट गयी जनवरी ,
खड़ी है चौखट पर फरेब वाली फरवरी।

-


Fetching अभिजीत ठाकुर Quotes