If you love, don't sacrifice.
If you sacrifice, don't love.-
@trojan_in_hell
किसी को पाना आसान नही होता है
हर बार ये इश्क़ मुक्कमल नही होता है
और कुछ लोगों के चले जाने का एहसास
उनके जाने के बाद ही होता है-
इश्क़ का तेरे यकीन बन जाऊं
दर्द मे तेरे सुकून बन जाऊं
तुम रखो कदम जिस जगह पर भी
खुदा करे मैं वो जमीन बन जाऊं-
How important you make me feel.
For all the times you make me smile.
You are a friend that's truly real.
For all the times that you spend.
Showing just how much you care.
There are no words to thank you.
For always being there.
I pray that god will bless you
with a peace and joy that never parts.
May all the love you give away
Return to fill your heart.
-
मेरी तकदीर में मरना है तो मर जाऊँगा,
मैं उसका कोई वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
अरे मुझे न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खाऊंगा और संभल भी जाऊँगा।-
कुछ दोस्त ये भी सबक सिखा जाते हैं
दोस्ती को दोस्ती नहीं एहसान बता जाते हैं
जाते जाते कुछ खास बिगाड़ तो नहीं पाते मेरा
बस.....
इस पाक से रिश्ते को नापाक बना जाते हैं-
टूटना ना कभी
कहती ये दुनिया है,
बता दू उन्हें अभी
अदभुत ये दुनिया है।
टूटता वो भगवान भी
जो पत्थर सा खड़ा है,
इंसान तो हैं सभी
लो आज टूट गया मैं भी।।-
मेरे ज़हन में तेरे सिवा कोई और नहीं
आंखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर
तू एक वो लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।-
There is countless deviation between
Being silent & Being calm !!-