यकीन मानो, झुकती है ये दुनिया,
बस कोई झुकाने वाला चाहिए साहब...-
Abhijeet Singh
(Abhi)
19 Followers · 25 Following
Joined 24 August 2021
7 NOV 2021 AT 19:15
ज़िन्दगी की इस महफ़िल में,
जाने मैं कहा खो गया,
हँसता रहता था कभी बात बात पर,
आज उन्ही बातो को याद करके रो रहा हूँ...-
7 JAN 2022 AT 13:56
कि जो प्यार करने वालो की कद्र है करता,
उसे ही सच्चा प्यार नसीब नही होता...-
6 JAN 2022 AT 18:28
अगर किसी से इश्क़ करो,
तो दिल से ही कर लेना,
याद रखना, सच्चा प्यार बार बार नही मिलता...-
3 JAN 2022 AT 20:47
ज़िन्दगी किस मोड़ पर आकर खड़ी हो गयी,
मुझे पता ही नही चला,
जो चीज़ नही होनी थी, वो हो ग़यी,
और जो चाहता था वैसा खम्भखत हुआ ही नही...-
1 JAN 2022 AT 18:08
नए साल का आज नया पैगाम,
ज़िन्दगी की चिंताएं सारी छोड़ कर,
आओ पीए 2-2 जाम...-
1 JAN 2022 AT 13:51
जो बीत गया उसे बीत जाने दो,
जो अभी मौजूद है तुम्हारे पास,
उसमें जीना सीखो...-