Abhijeet Paul   (Abhijeet Paul (Kavijeet))
42 Followers · 4 Following

read more
Joined 24 September 2018


read more
Joined 24 September 2018
12 SEP 2021 AT 20:36

वक़्त बुरा है, शायद क़िस्मत तुझसे रूठी होगी
तेरी ज़मीन जितनी गहरी है ,यकीनन तेरी उड़ान उतनी ऊँची होगी।।

-


11 JUL 2021 AT 12:16

a road journey with dreams, experiences and cherishing memories.

-


11 JUL 2021 AT 11:27

a routine of newness spreading over the world, with new beliefs,enthusiasm and a open mind to find peace,and acknowledging thoughts.

-


11 JUL 2021 AT 11:19

Rising up, shining brightly,and showering your rays of thoughts, beliefs, energy and experiences to others unconditionally.

-


11 JUL 2021 AT 11:08

I believe we grow stronger and enhances our understanding for life.

-


11 JUL 2021 AT 11:03

The memories of the life which it cherishes while fading away.

-


30 JUN 2021 AT 19:43

ज़िंदगी व्यापार है
यहाँ इंसान ही है विक्रेता
और मनुष्य खरीददार है
ज़िंदगी व्यापार हैं।
अमीर की जेब पैसों से आबाद है
गरीब की दो रोटी ही फ़रियाद है
रईस हर चीज़ का दाम लगायें
गुरबत अकाल मे बर्बाद है
असहाय है गरीब,और क्रूर बड़ी संसार है
ज़िंदगी व्यापार है।
यहां अमीरों की बोली चलीं,क़ीमत लगाई खुशियों की
इश्क़ का दाम है पूछा,सौदेबाज़ी जज़्बातों की
मूल्य नहीं हो जिसका कोई,क्या ही तुम उसे खरीदोगे
रिश्तों की गहराईयों को,क्या कभी तुम समझोगे
इक बड़ा तबका यहां मुफ़लिस है
जो इस ज़माने से मुखलिस है
मग़र धनी है वो अमूल्य रिश्तों से,
जिंदगी की आधी अधूरी किस्तों से
जेब टटोली जब उसकी, मिले बस कुछ खोटे सिक्के है
और गीले रूमाल के दुःख के जानें कितने किस्से है
चेहरे पे मुस्कान है, मग़र उसकी रुह तक बेज़ान है
हमदर्द यहां कोई ना,हर कोई दुकानदार है
जिंदगी व्यापार है।
ईमान दूर है धंधों से, सौदेबाज़ी का बाज़ार है
जिंदगी व्यापार है।
सच कुछ इन्हीं पंक्तियों के आसपास है
मग़र ख्यालो मे एक खूबसूरत दुनिया का प्यार है
ख्वाहिश यहि कि व्यापार दूर हों इस मानवता से
संग रहे सब,प्रेम जीवन का आधार है
जिंदगी ही तो प्यार है,जिंदगी प्यार है। ।

-


23 JUN 2021 AT 11:04

लिखता कई चीज़ हू मैं, पर कितनी ही सच हों पाती है
जिंदगी ऐसा ही इक सफ़र है ,य़े बस यू ही चलतीं जाती है।।

-


22 JUN 2021 AT 10:03

The differences we see is mere just a illusion. Everything persists in one.

-


21 JUN 2021 AT 13:03

Your deeper mind have infinite intelligence and power. Explore it within yourself.

-


Fetching Abhijeet Paul Quotes