बस थोड़ी सी जगह चाहता हूं
ना धन दौलत ना आबरु
बस सम्मान चाहता हूं
ऐसा क्या है मुझसे डरने को
तुम आ जाओ ये स्याह रात रंगी करने को
रात ठहर गई है मुझसे बात करने को
तुम भी आ जाओ ना मुलाकात करने को-
"Dm nd follow me on Instagram "
Shayari samjhte ho jinhe aap sab
Woh meri kisi ek ... read more
Kya hua ye mujhko
Jo kho gaya tujhme
khwabon mein dekha tujhko
raaton mein jaaga tu mujhme ...-
खर्च कर दिया खुदको
एक तुझे पाने की खातिर,
मेरी किस्मत में ही नहीं
होना तुझसे मुखातिब।-
Saara sheher suna hai pada
Teri awaz jaane kahan se aati hai
Chal pdta hun main fir unn galiyon mein
Jab jab mehek mere pyar ki aati hai
Jaane kya asar hua h tere ishq ka
Tera naam sunte hi dhadkan badh se jati h
Seene mein dhadkta to hai dil mera
Magar dhadkanein naam tera hi gaati hai
Bahut hai manaya samjhaya khud ko
Magar milne ki bekarari kam ho na pati hai
Daal de Tu usko meri taqdeer mein
Khuda se ye iltiza meri hardam jaari hai .-
Chand pe daag jaise,
teri thhodi wala woh till h
Churaya jisne iss kaatib ka dil h .
Kaajal jo hai lagaya tumne aankhon mein,
Ussi ne to iss naachiz ko pagal kiya hai.
Tere julfon ke neeche jo baali hai ,
Ye nazrein unki betahasa deewani hai..-
कभी मिल तो तुझे बताऊँ मैं
है कितनी चाहत तुझे बताऊँ मैं
कभी बैठ मेरे करीब तो तुझे जताऊँ मैं
है कितनी तड़प तुझे जताऊँ मैं
कभी देख मेरी नज़रों को तो तुझे दिखाऊँ मैं
हैं कितने अधूरे ख़्वाब तुझे दिखाऊँ मैं
कभी पूछ मेरा हाल तो तुझे सुनाऊँ मैं
है कितनी खलिश तुझे सुनाऊँ मैं
कभी पूछ मेरी खामोशी का राज़ तो तुझे सुनाऊँ मैं
है कितनी सारी बातें तुझे सुनाऊँ मैं
कभी पूछ मेरी ख़्वाहिशों को तो तुझे बताऊँ मैं
हैं कितनी हसरतें तुझे बताऊँ मैं
कभी छू मेरे ज़ेहन को तो तुझे दिखाऊँ मैं
हैं कितने ज़ख़्म तुझे दिखाऊँ मैं
कभी पूछ मेरी वफ़ादारी का सबब तो तुझे बताऊँ मैं
है कितना सब्र तेरे लिए तुझे बताऊँ मैं।-
Big round specs on a sweet small face,
shows like a charming idol grace.
Always wished just to say, 'Hi!'
But, that's old style, something new, wished to try.
Poetry could I write; this could be my way.
With a depth of reference, let me just say, 'Hey!'
Though I wasn't sure, what should I write,
But I am thinking all the time day and night-
जब से संग उनके यारी हो गयी,
इक सनक सी दिल पे भारी हो गयी,
आँखों में वोह चश्मा पहने थी,
मेरे डूबने की तैयारी हो गयी,
नज़रें उनसे मिलाते ही,
मेरी आँखे भारी भारी हो गयीं,
लगता है कि साथ हैं बरसों से,
बातें ही इतनी सारी हो गयीं।-
जैसे दाग़ चाँद का उसकी खूबसूरती को
लोगोँ की बुरी नज़रों से मेहफ़ूज़ करता है ,
उसी तरह उसके होठों के नीचे का तिल
उसकी बुरी बलाओं से हिफ़ाज़त करता है।
छोटा सा तिल बना है पहरेदार हुस्न का
ठोड़ी पर निगरानी करने बैठा है,
उसके होठों के नीचे का वो तिल
मानो खुदा खुद नज़रबटु बना बैठा है।
मिल जाते हैं गुलाबी गाल सभी को
ठोड़ी पर तिल किस्मत से मिलता है
एक तिल है उसके लबों के पास
जिससे उसके हुस्न को बेमिसाल नूर मिलता है ।-