मोहब्बत की एक रीत है।
खुदको दर्द देकर,उसको खुश रखना पड़ता है।।-
Abhi Verma
(Abhi Verma)
5.7k Followers · 5.7k Following
मैं सबके साथ होके भी अकेला हूँ
दिल से बहुत मजबूर रहता हूँ
दिल से बहुत मजबूर रहता हूँ
Joined 30 November 2019
11 APR 2022 AT 21:17
मिट गए हम उसके प्यार में
खिल गए हम उसके दिए हुए ज्ञान से
आज पंख लग गए मेरी परवाज में।।-
19 OCT 2021 AT 9:16
मरने से पहले कुछ ऐसा काम कर लो
की आपके सपने पूरे हो जाये
अपने जीवन को आनंदमय जी सको
वरना जीवन तो जानवर भी जी लेते है।।-
20 NOV 2020 AT 13:40
आप मेरे इश्क़ में मस्तमग्न
हो कर नृत्य कर रही हैं!
मैं आपको सोच कर ही मस्त हूँ!
अपने आने समय के लिए व्यस्त हूँ!!
-
25 OCT 2020 AT 13:02
मैं अकेला होकर भी
अकेला नही हूँ
मेरी तन्हाई ही मेरी साथी है
दिन सूरज रात में तारे साथ होते है-
12 OCT 2020 AT 13:28
एक बात हर सास को समझ मे आ जाये
तो सास बहू का झगड़ा ही खत्म हो जाये!!
जितना दर्द मुझे अपने बेटा पैदा करने में हुआ था
उतना ही दर्द मेरी बहु की माँ को भी हुआ होगा!!
तब शायद बहु बेटी बन कर रह पाएगी
बेटियां पेड़ पर नही लटकती
उन्हें भी 9माह गर्व में ही रहना पड़ता है
वो भी माँ को दर्द बर्दास्त करके
बेटी को जन्म देना पड़ता हैं!!
😢😢🤔🤔-