Abhi Sharma  
1.1k Followers · 896 Following

I like haters ❤️
Raipurian 😍
Music Lover 🎶
Traveller 🏍️
Nature Lover 🌳
Joined 9 June 2019


I like haters ❤️
Raipurian 😍
Music Lover 🎶
Traveller 🏍️
Nature Lover 🌳
Joined 9 June 2019
19 JUN AT 17:11

हर प्रयास किया मैंने उसकी खातिर,
और उसने एक पल में ही मेरी सारी कोशिश नाकाम कर दी...!!!

-


24 APR AT 13:35

ना रहा मजा जिंदगी का, और ना वो पहले सी बात है,
चुपके से बहते हैं आंसू अब, और बस ये अंधेरी रात है...!!!

-


23 APR AT 12:13

इंतज़ार कितना भी लंबा हो,
बस एकतरफ़ा नहीं होना चाहिए...!!!

-


1 FEB AT 21:12

लोग चल रहे हैं अपनी सांसे,
पर उन्हें पता नहीं,
बोझ तो सांसों का ही है जिंदगी में,
सांस टूटते ही बस सुकून ही सुकून है...!!!

-


28 JAN AT 13:31

यह कलयुग है दोस्त!

यहाँ कर्म सबके काले हैं,
और स्टेटस भगवान वाले हैं।

-


28 JAN AT 10:59

याद मैं तेरी रात भर हम सोए ना,
कैसे कह दूं ये आंखें मेरी रोये ना,

होती थी जहां सुबह मेरी अब वो करीब नहीं,
उसका होना शायद ये मेरा नसीब नहीं,

करता हूं इंतजार फिर भी उसके आने का,
पर हिम्मत नहीं उसपे अब हक जताने का...!!!

-


28 JAN AT 10:49

जीवन को अपने प्यार भरे रंगों से सजाना,
किसी से वादा करके कभी मुकर ना जाना,
अपने सारे रिश्ते हमेशा इमानदारी से निभाना।

-


28 JAN AT 10:43

Also important to know the importance of life...!!!

-


27 JAN AT 12:19

ऐसे किसी से दूर हो जाना,
बहुत मुश्किल होता है किसी के बिना दिन बीताना,
कहते हैं लोग सब ठीक हो जाएगा एक दिन,
उनको बताएं कैसे कितना तड़पते हैं हम उनके बिन|

-


27 JAN AT 11:05

सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
जो पहले कभी जिद किया करते थे आज वो सब्र कर रहे...!!!

-


Fetching Abhi Sharma Quotes