हर प्रयास किया मैंने उसकी खातिर,
और उसने एक पल में ही मेरी सारी कोशिश नाकाम कर दी...!!!-
Raipurian 😍
Music Lover 🎶
Traveller 🏍️
Nature Lover 🌳
ना रहा मजा जिंदगी का, और ना वो पहले सी बात है,
चुपके से बहते हैं आंसू अब, और बस ये अंधेरी रात है...!!!-
लोग चल रहे हैं अपनी सांसे,
पर उन्हें पता नहीं,
बोझ तो सांसों का ही है जिंदगी में,
सांस टूटते ही बस सुकून ही सुकून है...!!!-
याद मैं तेरी रात भर हम सोए ना,
कैसे कह दूं ये आंखें मेरी रोये ना,
होती थी जहां सुबह मेरी अब वो करीब नहीं,
उसका होना शायद ये मेरा नसीब नहीं,
करता हूं इंतजार फिर भी उसके आने का,
पर हिम्मत नहीं उसपे अब हक जताने का...!!!-
जीवन को अपने प्यार भरे रंगों से सजाना,
किसी से वादा करके कभी मुकर ना जाना,
अपने सारे रिश्ते हमेशा इमानदारी से निभाना।-
ऐसे किसी से दूर हो जाना,
बहुत मुश्किल होता है किसी के बिना दिन बीताना,
कहते हैं लोग सब ठीक हो जाएगा एक दिन,
उनको बताएं कैसे कितना तड़पते हैं हम उनके बिन|-
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
जो पहले कभी जिद किया करते थे आज वो सब्र कर रहे...!!!-