मिलन से पहले की असीम पीड़ा..!!!
💔💔-
(Pure Brahman)....
Birth ... read more
बुराई याद रखता है, अच्छाई भूल जाता है,
मन में फरेब लेके, गीता पर हाथ रखकर झूठा सच्चाई की कसमें खाता है.........
इस दौर-ए-अदाकारी के जमानें की क्या मिसाल दूँ साहब,
आज कल इंसान अंदर से कुछ और होता है बाहर कुछ और दिखाता है,
बड़ी देर लगी तुमको ये समझने में धीरज,
ये कलयुगी मानव है हर कोई बस अपने मतलब से ही रिश्ता निभाता है........!!!!!
(A💔-
जिंदगी के उतार-चढ़ावो से डर गए होते,
जर्रा- जर्रा टूट के बिखर गए होते..............
ये कागज-कलम और दवात से नाता यूँ ही नहीं हमारा,
गर शायरी न बनती सहारा हम कब के घुट के मर गए होते........!!!!!!!
A(💔-
मेरी आँखों में अब तक नमी सी है,
तेरी यादें अब भी मेरे दिल में बसी हैं.........
अंदाजा भी न लगा सकोगी तुम मेरे दर्द-ओ-गम का,
आज बस इतना ही मेंरे पास भावनाओं की इंतेहा और शब्दों की कमी सी है....!!!!!
(A💔
-
मेरे हिस्से में गर तेरी बेवफ़ाई न आती.......
मेंरे जीवन में कभी उदासी भरी शाम न आती..!!!
(A💔-
दो नाँवों की सवारी, दोगलों से यारीं,
और,
बिना मतलब की उधारी, कभी भी आपकी जीवन नौका को डुबों सकती हैं........!!!!!!
A(💔-
लोगों से ये सुना तो था कि मगरुर है तू,
जाने किस चीज के मद में चूर है तू..........
कयों देख नहीं पाता बेपनाह मोहबबत मेरी आँखों में,
जाने इस कदर भला कहाँ मसरुफ है तू...!!!!!
A(💔
-
दिल में हजारों गमों को दबा रखा था,
लड़का होने का भृम बना रखा था..........
अपनें ग़ुरूर में तुम देख नहीं पाये शायद,
अपनी आँखों में उसने आँसुओं का शैलाब छुपा रखा था............!!!!!!!!!!
-
मेरे जीवन की खामोशियों में शोर भरते हैं,
मेरे जखमों को हर दम हरा रखते हैं...........
पता नहीं अदा करते हैं क्यों दोस्ती में दुश्मनी की रशमें,
पर जो भी जैसे भी हो ये सब मेरे दोस्त अच्छे है.!!
A(💔-