Abhi Keshri   (abhi)
19 Followers · 6 Following

मेरे लेख ही मुझे बयां करते हैं ।
मुझे जानना की ज़रूरत नहीं।
Joined 5 July 2019


मेरे लेख ही मुझे बयां करते हैं ।
मुझे जानना की ज़रूरत नहीं।
Joined 5 July 2019
25 DEC 2022 AT 0:21

Responsibilities before age makes u either rude or silent.

-


29 APR 2022 AT 20:25

हकीकत का तो पता नहीं,
ख्वाबों में बहुत खुश हूं मैं।

-


19 APR 2022 AT 19:58

जब समय खराब हो,
आपको सबसे ज्यादा जरूरत खुद की होती है।

-


9 APR 2022 AT 9:18

नववर्ष मना लिया , अब रामनवमी मनाएंगे,
ऐलान कर दो ,हम भगवा पूरे देश में लहराएंगे।

-


5 APR 2022 AT 9:43

जिस दिन जाति पर नहीं,
धर्म पर घमंड होगा
उस दिन भारत अखंड होगा।

-


29 MAR 2022 AT 16:36

अक्सर डूब जाती है वो ,
कस्तियां जो तूफान की,
कद्र नहीं करते।

-


14 NOV 2021 AT 14:41

अब तुम्हारे साथ ,
तेरी ही यादों में , चलना है तेरे साथ।

-


11 MAY 2021 AT 9:30

ऐ मेरे दोस्त, क्या रखा है इन बेवफाओ में,
प्यार करना है तो मंजिलो से ,
इन रुकावटों में क्या रखा है।

-


10 MAY 2021 AT 19:24

वो कहते है तू फिर प्यार से प्यार करले,
ये सही तो नहीं।
फिर से दिल कही लगा ले,
ये सही तो नहीं।
ये दिल है मेरा जनाब , एक बार टूट चुका है,
फिर टूट जाए, ये हमे मंजूर भी नहीं।

-


10 MAY 2021 AT 14:00

तुझे फिर से देख, इश्क होना मुनासिब है,
तेरी सुरीली आखें, तेरी जुल्फे,
बड़ी कातिल हैं।
हमने भी इश्क किया है, कहना बहुत आसां ,
पर इश्क निभाना थोड़ा मुश्किल हैं।

-


Fetching Abhi Keshri Quotes