Abhi   (Aks)
29 Followers · 8 Following

Joined 5 January 2018


Joined 5 January 2018
11 FEB 2021 AT 21:30

हर ग़म व ख़ुशी में तुम्हारा साथ दे पाऊँ,
अक्स,
ज्यादा नही बस तुमसे ये वादा निभा पाऊँ..

-


12 SEP 2019 AT 9:14

बदनाम हुआ, उसका नाम हुआ
अक्स,
कुछ इस तरह ये किस्सा, गुमनाम हुआ..

-


10 SEP 2019 AT 22:38

बहुत कुछ था कहनेको, कुछ मैंने लिखा नही
अक्स,
कुछ तुम समझ न पाए, कुछ मैंने कहा नहीं..

-


10 SEP 2019 AT 22:12

तुम्हारे मुक़म्मल होने की हर दुआ मांगता है.
अक्स,
अपने लिये नही, तुम्हारे लिये खूबसूरत जहाँन माँगता है..
बुरा है बहुत,कहाँ अच्छाई जानता है,
फिर भी उस रब से तुम्हारे लिये अच्छा माँगता है..

-


30 AUG 2019 AT 22:23

सबने अपने दर्द को लिखकर बयां कर दिया,
अक्स, मैं भी क्या करता,
चुपके से रोया और वापस घर चल दिया...

-


21 AUG 2019 AT 21:50

आइने जैसा ही था, सही था तो सबने दीदार किया,
अक्स, ज़रा सा टूट क्या गया, बिखरा कर रख दिया...

-


21 AUG 2019 AT 21:31

आज भी आईने को पास रखकर सोता हूँ,
अक्स
खुद को टूटा देखकर, हर रोज़ रोता हूँ..

-


17 AUG 2019 AT 22:48

दे दो जो भी इल्ज़ाम बचे हो तुम्हारे पास,
अक्स, झूठा, मतलबी, कायर, फरेबी
सब शब्दों को सलामत रखेगा अपने पास..

-


9 AUG 2019 AT 9:00

नाराज़गी सबकी वाज़िब है, अक्स,
मैं भी खुद से खुश नही हूँ आजकल...

-


8 AUG 2019 AT 21:57

जो ख़ामोश रहते हैं, नही कहते हैं
अक्स, दर्द वो भी सहते हैं..

-


Fetching Abhi Quotes