Read the caption....
-
𝐈'𝐦 𝐛𝐫𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐤𝐚𝐦𝐞𝐞𝐧𝐚.... read more
लोग कहते है मै बावला हुँ
कोई उन्हें बताएं,
में महाकाल का लाडला हुँ.!-
बारिश भी आ गई,
सड़के भी भिग गई
अब बताओ भीगी भीगी सड़को पर
में किसका इंतजार करू..😂-
प्यार की आड़ में
बत्तमीजी न किया करो
जिस्म की मोहब्बत
जबरजस्ती न किया करो..-
वो क्या वादे पूरे करेंगी,
जो इश्क़ ही अधुरा छोड़ गई..
मेरे लिए वो जान थी लेकिन
अब जान हाथ से निकल गई..-
मत उड़ इतना पापा की परी,
उड़ता हुआ बादल हो जाएगी..!
सुनेगी जब मेरे प्यार के किस्से
सुनकर तू पागल हो जाएगी..!!-
ऐसा होता है क्या..❓
तू ही बता इश्क़ का मज़हब होता है क्या
आज कल के आशिक़ में कुछ कर गुजरने जितना
जुनून होता है क्या...
माना कि मोहब्बत अच्छो अच्छो को
झुकने पर मजबूर कर देती हैं
दिल पर हाथ रख कर बता,ऐसा होता है क्या..
इश्क़ करना कोई आसान काम तो नहीं,
सच्चा आशिक़ लाख मुश्किल में भी साथ निभाएगा,
बता,हवस के पुजारी से कभी इश्क़ होता है क्या..
किसने कहा फ़क़ीर इश्क़ नही कर सकता,
मोहब्बत में चाँद तारे तोड़ने वाले आशिक़ से ही
इश्क़ होता है क्या..
एक मोहब्बत बेपनाह करता है
एक मेहबूब बेपरवाह होता है
तू ही बता,सुकून बर्बाद करने के लिए ये दोनों
काफी नहीं होते है क्या..-
तेरे इश्क़ मे,
में फना हो जाऊ
तेरे हर रग में
मोहब्बत भर जाऊ..!
काश लौट आए
वो बीते हुए दिन,
फिर से तू मेरी और
में तेरा हो जाऊ..!!-