abhi chauhan  
270 Followers · 246 Following

Joined 27 April 2021


Joined 27 April 2021
20 JUL 2021 AT 16:34

कर्ज है तुम्हारा चुकाना तो पडेगा
अपनी मोहब्बत में ना सही
किसी ओर की मोहब्बत में
तुमको रुलाना तो पड़ेगा

-


17 AUG 2021 AT 13:20

मोहब्बत भी क्या गजब है
जिसे देखते है छुप छुप कर
उसके सामने आजाने पर
पलको को छुकना पड़ता है

-


14 AUG 2021 AT 17:28

अगर मिले मोहब्बत से फुर्सत
तो हमे भी याद कर लेना
अभी मौसम है सुहाना
चाय की टपरी पर आकर मिल लेना

-


7 AUG 2021 AT 18:09

दर्द-ए-इश्क़ का हाल कुछ ऐसा है
हर दिल को पता है इसका दर्द
मगर इश्क़ करने का मलाल
छोटे बच्चे की ज़िद कैसा है

-


1 AUG 2021 AT 17:19

अब दुआ में भी हम उन्हें याद करगे
ऊपर वाले से उनकी मोहब्बत मिलने की फरियाद करगे

-


31 JUL 2021 AT 21:30

हर कोई उड़ना चाहता है
खुले आसमान में पंछी की तरह
पर किसी को मोहब्बत
तो किसी को जिम्मेदारी रोक लेती है

-


31 JUL 2021 AT 21:00

कुछ ख़ास है हमारे पास
जो हर किसी के पास नही
"महादेव" है हमारे साथ
ओर किसी के साथ की जरूरत नही

-


30 JUL 2021 AT 17:12

आखो से आखो का मिलना तो अभी शुरू हुआ है
ये दिल तो हम कब से तुम्हे दे बैठे है

-


30 JUL 2021 AT 17:04

तुम्हारी एक हँसी ऐसा कमाल कर गई
हमारा दिल एक पल में तुम्हारे नाम कर गई

-


30 JUL 2021 AT 16:47

ये मोहब्बत भी क्या क्या करती है
रातो की नींद दिन में पूरा करवाती है
ओर जो कभी खेलते थे अपने यारो के साथ
आज वो mere babu ने खाना खाया पूछने के लिए तड़पती है

-


Fetching abhi chauhan Quotes