Abhay Tomar   (अभय)
76 Followers · 109 Following

Joined 28 February 2018


Joined 28 February 2018
25 JUN 2021 AT 22:52

More than 5000 trees are to be chopped off in the name of development in gwalior.

On the one hand when gwalior is constantly facing climate change tragic situations ranging from not getting seasonal rain, and continuously increase in temperature.

This Destruction of green zone in the name of development will massacre not only animals and birds but also humans.

#save gwalior

-


14 APR 2021 AT 16:14

“If men had to bear the pangs which women undergo during childbirth, none of them would ever consent to bear more than a single child in his life.” Babasaheb further argued, “Many women become invalid for life and some even lose their lives by the birth of children in their deceased condition or in too rapid succession. Birth control is the only sovereign specific remedy that can do away with such calamities. Whenever a woman is disinclined to bear a child for any reason, whatsoever, she must be in a position to prevent conception and bringing forth progeny which should entirely be dependent on the choice of women.” Ambedkar fought for reproductive choice, reproductive control, reproductive freedom and rights.

- Dr. BR Ambedkar in 1938

-


29 MAR 2021 AT 18:42

इंसानी त्यौहार?

-


28 MAR 2021 AT 9:42

होली मर्दों वाली?


में खेल रहे बच्चों में
बूढ़े - बड़ों के आशीर्वाद में
मर्दों में
हर जगह खोज करता हूं एक स्त्री की

छत से उड़ेले जा रहे रंग
और खिलते हुए चेहरे पर लगे हुए गुलाल के बीच
में नारी को पाता हूं सड़क पर पसरे हुए उस सन्नाटे के बीच

-


11 FEB 2021 AT 20:19

चलो सब ठीक करते है
थोड़ा पैसा, थोड़ा सुख
और थोड़ी मौज करते है

महरूम है जो गांव उनका दुःख भी भूल जाते है,
जो ना कर सके मजीद तालीम भी पूरी अपनी
उनको हम अभी जुमलों में ही भटकाते है

लगता है अभी कुछ ठीक नहीं
गूंज रही चीखें बेबस लोगों की माकूल नहीं

पर फिर भी

मुकर्रर ही अब इन समस्यायों में पड़ने का क्या अर्थ होगा
ज़ुल्म को ज़ुल्म ना कहने से ही हमारा सौदा महंगा होगा

चलो कुछ ठीक करते है
थोड़ा पैसा, थोड़ा सुख
और थोड़ा मौज करते है

-


23 DEC 2020 AT 11:18

Even if you'll scare me with their identity
I will make you feel more comfortable with their company
Even if you'll threat me with their religion
I will make a bridge between religions and tell you theirs isn't different
Even if you'll show me a exempler to hate them all
I will tell you millions of example to love them all
Even if you see them as aliens
I will invite my muslim friends and you in my party
And let you see they aren't different
Even if the whole world is telling you to see them as terrorism
I will make you to see them same as persons

Even if you frame me a terrorist
I will tell you why they aren't

I will still not hate you
I will still shower my love on you
I will still round my arms around you

But I will not let you to hate them

You try to hate them
I will make you to love them

-


20 NOV 2020 AT 0:02

में उसका प्रिये नहीं
पर बनना चाहता हूं उसका शीश
और देखना चाहता हूं उसका ये सौंदर्य और भी करीब से

में उसका प्रेमी नहीं
पर बनना चाहता हूं उसकी कलम
और पाना चाहता हूं उसके हाथों का स्पर्श और भी शील से

में उसका हमसफ़र नहीं
पर बनना चाहता हुं उसका निहित कजरा
और देखना चाहता हूं उसकी सीमा और भी नजदीक से

में सिर्फ तुमसे प्रेम नहीं
तुम्हारे हर सार के निकट रहना चाहता हूं और फिर तुमसे प्रेम चाहता हूं

-


21 OCT 2020 AT 22:41


मैं, में श्री कृष्णा का संदेश हुए
ख्वाजा चिस्टी की देन हूं
मुमताज का ताज हूं
में ही तो राधा का आज हूं

नीचे नजर 👇👇👇

-


6 OCT 2020 AT 0:31

अभी दो दिनों से देख रहा हूं आपने भी देखा होगा, पिछले कुछ दिनों से जो लोग हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की पोस्ट डाल रहे थे अब वो लोग चुप है, वो छुप गए है दूर किसी कोने में, वो अब इस बहस में पड़ना ही नहीं चाहते,उन्होंने अपने मन में अभी से निष्कर्ष निकाल लिया होगा, कोन लगाए इतना दिमाग? क्या पता उस दलित लड़की के घर वाले झूट बोल रहे है?अरे भाई इतने बड़े बड़े चैनल वाले दिखा रहे है झूट थोड़ी ही होगा, और वैसे भी क्या भरोसा इन नीची जात वालों का वो तो ऐसा करते ही रहते है, आपके मन में यह जात वाला सीन भले ही ना आता हो लेकिन समाज के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को हम हटा थोड़ी सकते है

इस तरह बाकी लोगो की तरह हमारे घर वालों को भी लगने लगा कि लड़की के घर वाले झूट बोल रहे है,और फिर एक साथ हमारी माताजी ने अपने तर्क और आसपास के उदाहरणों की ऐसी बौछार की कि हमे भी लगा कि हां बहुत सारे मामल झुटे भी होते है

नीचे जरूर पढ़ें

-


6 OCT 2020 AT 0:23

अभी दो दिनों से देख रहा हूं आपने भी देखा होगा, पिछले कुछ दिनों से जो लोग हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की पोस्ट डाल रहे थे अब वो लोग चुप है, वो छुप गए है दूर किसी कोने में, वो अब इस बहस में पड़ना ही नहीं चाहते,उन्होंने अपने मन में अभी से निष्कर्ष निकाल लिया होगा, कोन लगाए इतना दिमाग? क्या पता उस दलित लड़की के घर वाले झूट बोल रहे है?अरे भाई इतने बड़े बड़े चैनल वाले दिखा रहे है झूट थोड़ी ही होगा, और वैसे भी क्या भरोसा इन नीची जात वालों का वो तो ऐसा करते ही रहते है, आपके मन में यह जात वाला सीन भले ही ना आता हो लेकिन समाज के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को हम हटा थोड़ी सकते है


नीचे जरूर पढ़ें

-


Fetching Abhay Tomar Quotes