Abhay Tiwari   (JOBLESS WRITER)
545 Followers · 377 Following

read more
Joined 4 December 2018


read more
Joined 4 December 2018
16 MAY 2023 AT 7:34

शांति की अन्नंत चाह ,हो शून्य तक की एक राह।
करके दहन इस काया को, पंहुचू मै फिर वहा।

हो जहां ना कोई अपना पराया, हो वहां ना कोई मोह माया।
बस ओम की एक गूंज हो और चारो ओर बस बम शिवाय।

ना वहां कोई परिमाप हो ना ही वहां प्रमाण हो।
शुद्धता की एक इकाई बस, बम शिवाय बम शिवाय।


-


4 JAN 2023 AT 16:10

Paid Content

-


29 JUL 2022 AT 17:50




गिन गिन के तारे आसमां के सारे
ओ सांवरे मेरा यहां पर रात कट रहा है।

अब और किससे कहूं मैं किस्सा ये मेरा
तेरे सिवा मुझको कौन सुन रहा है।






-


26 JUL 2022 AT 9:05


क्यूं आज अच्छा नहीं लग रहा,
पलके भारी सी है दिल भर आया है ।

रोऊ भी तो क्या फायदा ,कौन सुनने वाला है
आंसू भी गिरकर फिसुल ही हो जायेंगे।

मेरे दर्द से भला अब किसे दर्द होने वाला है।
चलो जाग जाओ अभय अब सुबह होनेवाला है।



-


16 JUL 2022 AT 11:31


. ..
क्या जानना पर्वतों को कब पूजा जाएगा
जब जरूरत होगी उनको तब पूछा जाएगा।

रहो मौन ,स्थिर, शांत चित्त शिवाय सा होकर
जब विषपान का समय होगा तब पूछा जाएगा।

क्यों व्यथा समय करते हो बरबाद चिंतन में,
जब रण होगा तभी तो कृष्ण को पूछा जाएगा।

कोई नहीं सदेव साथ निभाने वाला यहां,
पहला जाएगा तभी तो दूजे को पूछा जाएगा।

-


9 JUL 2022 AT 17:53

तुम सुनते ही नहीं हो ,बाहों में रहते हो
मगर धड़कन मेरी अब ,तुम सुनते ही नहीं हो।

वैसे तुम बाते बहोत करते हो, हम तुम्हे खूब जानते है ,ये वो।
पर मगर खामोशियां मेरी,तुम सुनते ही नहीं हो।

बड़ा फरेब दिखता है ,आज कल तुम्हारी मोहब्बत में।
मै तुमसे पूछने की भी कोशिश करता हूं, तुम हो की सुनते ही नहीं हो।

वहम है तुम्हारा की हम कुछ नहीं जानते,चलो जहा हो वहा खुश रहो
वैसे भी मेरी अब तो तुम ,सुनते ही नहीं हो।


-


5 JUL 2022 AT 8:43

पढ़ लिया करो तुम मेरे आंखों को,
मै लबों से ज्यादा कुछ बोल नहीं पाता।

वो लोग होंगे जो इज़हार-ए-इश्क़ खूब जानते हैं,
मै तो इश्क़ में और भी कुछ बोल नहीं पाता।


.

-


4 JUL 2022 AT 9:19

तुम्हारी लबों की ठंडक ,
सांसों की गरमाहटे,

आंखों की गहराइयां ,
जुल्फों की जालसांजिया,

इशारों की गुस्ताखियां,
मुझे सब पसंद है।

कहूं और कुछ भी
या रहने दू ,

तुम्हारी पर्दानशी अंगड़ाइयां,
मेरे तनहाई में तेरी वो परछाइयां ।

मेरे हार में भी तेरा वो मेरे कांधे पर सर,
तेरा वो मुझे खोने का डर।

सारी दुनिया हो खिलाफ
पर तेरा यू साथ निभाने का अर।

मुझे सब पसंद है।

-


28 JUN 2022 AT 5:25


मुझ तक तुम अब ना पहुंच पाओगे।
मेरा कोई किनारा ना रहा।

समंदर सा गहरा हो गया हूं।
मेरे दिल में उतरे दुबारा ऐसा कोई ना रहा।

-


23 JUN 2022 AT 15:09

याद रह जाते है कुछ लोग ऐसे जेहन में।
अक्सर ऐसा लगता है,भूल जाते तो अच्छा होता।

अंधेरी रातों में जब खुद के हम-नफ़स हो जाते है।
तो ऐसा लगता है ,उनसे मिले ही ना होते तो कितना अच्छा होता ।

-


Fetching Abhay Tiwari Quotes