Aah! December
As they say
the month of uniting souls,
the month of breaking bonds.
unluckily I was on the other side,
the side of being torn,
the side of being traumatized,
the side of being terrified.
I ASK MYSELF EVERY TIME...
Why people become so relentless,
Is it so easy to leave someone you love?
Or is it something we can't hold onto?
I ASK MYSELF ...
Was I not enough?
what did I do to deserve this?
why am I punished for being innocent?
why am I punished for being caring?
Now, i long for the heart that is gone,
I long for the moment we shared,
I long for the voice i once heard,
I long for the admiration i once had.
BUT...
I cannot erase the part of you that is left in me,
I cannot forget the smear of pain you've given me.
I hope my absence gives you the peace,
That my love couldn't.
— abhay gupta
-
कुछ लिख सकें यही तो सिखने आये हैं
- अभय गुप्ता
Perhaps in another life
As I'm yours, you'll be mine
- abhay gupta
-
जिस स्त्री को एक पुरुष अपना “पूर्ण विराम” मान चूका होता है
वह उसे एक “विकल्प” से ज्यादा कुछ नहीं समझती
- Isolated Monk from X-
बड़ा शोर हुआ करता था आंगन में इन्ही दिनों.
अब तोह बारिश भी उदास होके गुजरती है गलियांरे से मेरे.
"अभय गुप्ता”-
किराये के कमरों में उम्मीदों,
का भार लिए बैठा हूं.
नजाने कितने ख़्वाबों का,
उधार लिए बैठा हूं.
“ अभय अ'ज्ञानी ”-
कामयाबी किस्मत की मोहताज नही होती
अक्सर वही लोग सड़कों पर अंगूठी बेचते हैं
जो हमारा भाग्य बदलने की बात करते हैं
" अभय अ'ज्ञानी "-
तुझको भुलाने की दवा, सुबह शाम लेता हुँ
लोग झूठ कहते हैं.. मैं तेरा नाम लेता हुँ
" अभय अ'ज्ञानी "-
* जय श्री राम *
ये पेंड़ ये पौधे आज सारे नगर में छाएं हैं
लगता है आज प्रभु श्री राम आएं हैं
साल की पहली दिवाली प्रथम महीने में लाएं हैं
लगता है आज प्रभु श्री राम आएं हैं
हर पंछी अब तोह प्रभु की महिमा गाएं हैं
लगता है आज प्रभु श्री राम आएं हैं
हर घर में दीपक बनकर समाएं हैं
लगता है आज प्रभु श्री राम आएं हैं
अपने आशियाने से बाहर तो निकल 'अभय'
देख तेरे प्रभु.........श्री राम आएं हैं
" अभय अ'ज्ञानी "
-
हर किसी को...... नहीं मिलती जगह यहाँ
कम्बख्त ये दिल भी सरकारी दफ़्तर हो चूका है
" अभय अ'ज्ञानी "-
ना पूछो ज़खम कितना गहरा था,
मैं आज भी उसके घर से मुस्कराते हुए गुजरता हुँ-